
इंदौर: मसाले का ठेला चलाकर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले वीरेन्द्र सेन (35) ने ब्याज माफियाओं से परेशान होकर अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आजाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र के साहिल नगर में अपने घर पर ही वीरेन्द्र सेन ने आत्महत्या कर ली. जब वीरेन्द्र सेन का शव फंदे से लटका मिला तो घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.
ब्याज माफियाओं से परेशान होकर आत्महत्या करने से पहले वीरेन्द्र ने अपना वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने सूदखोरों से परेशान होने की बात कही. मृतक वीरेंद्र सेन ने रोते हुए वीडियो में कहा कि वह बर्बाद हो गया है. उसकी जमीन भी बिकवा दी. सूदखोर उनके गोदाम में आकर अशब्द कहते हैं. वह बच्चों की फीस नहीं भर पा रहा. वीडियो में ही ब्याज माफिया शंकर शर्मा, राजू पाल सुनिल रायकवार के नाम उसके द्वारा लिए गए और कहा गया कि इन्हीं के द्वारा उसे काफी परेशान किया गया. वीरेंद्र ने वीडियो में इंदौर पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई कि उनके परिवार के लोगों को कोई परेशान ना करे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में अधिकारी ने ली 5000 रुपये घूस, सामने दिखी पुलिस तो निगल लिया पैसे
सुसाइड नोट में बच्चों से मांगी माफी
वीरेंद्र सेन ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसके द्वारा अपने बच्चों से माफी मांगी गई है और बच्चों को अपने दादा-दादी का ख्याल रखने के लिए कहा गया है. वीरेंद्र ने माफी मांगते हुए लिखा कि मैं तुम्हारी फीस नहीं भर पाया मुझे माफ कर देना.
ऐसे चलता है ब्याज का चक्रवर्ती कारोबार
मृतक वीरेंद्र सेन के साडू विनोद वर्मा ने बताया कि ब्याज माफ़िया शंकर शर्मा ,राजू पाल सुनिल रायकवार आजाद नगर क्षेत्र में चक्की की दुकान चलाते हैं और भी कुछ कारोबार करते हैं और ब्याज 10 प्रतिशत के हिसाब से वसूलते हैं. चक्रवर्ती ब्याज पर ब्याज लगाए जाते हैं और कोरे चेक लेकर उसमें राशि अपने मन मुताबिक भरकर उसे बाउंस कराकर कोर्ट में केस भी लगा देते हैं. इस क्षेत्र में एक नहीं कई लोग ऐसे लोग हैं जो इनसे पीड़ित हैं.
यह भी पढ़ें- रीवा में मुंह से जूता उठवाने का वीडियो वायरल, तीन आरोपी गिरफ्तार
Helplines | |
---|---|
Vandrevala Foundation for Mental Health | 9999666555 or help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm) |
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.) |