विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2023

क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर के साथ भाई-बहन को किया गिरफ्तार, 40 लाख का माल बरामद

आरोपियों की  तलाशी लेने  पर उनके पास से 266 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपए मूल्य की बताई जा रही है.

क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर के साथ भाई-बहन को किया गिरफ्तार, 40 लाख का माल बरामद

क्राइम ब्रांच पुलिस में ऑपरेशन प्रहार के तहत ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली महिला और पुरुष को किया गिरफ्तार. पकड़े गए आरोपियों से 40 लाख रुपये मूल्य की 266 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है. जहां तस्कर राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में तस्करी करते थे. इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना के बाद बायपास स्थित इलाके से ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली महिला सपना देवकर और उसके भाई दीपक भारतीय को गिरफ्तार किया है.

निमिष अग्रवाल डीसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर ने बताया कि आरोपियों की  तलाशी लेने  पर उनके पास से 266 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपए मूल्य की बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया है कि राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में तस्करी कर नए युवाओं को नशे की लत लगाते थे पकड़े गए दोनों ही भाई बहन काफी लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे थे.

पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि राजस्थान के तस्कर इन दोनों भाई-बहन के संपर्क में हैं जिनके नाम भी सामने आए हैं. जिनको लेकर इंदौर पुलिस ने राजस्थान पुलिस संपर्क कर आरोपियों को पकड़ने की कोशीश कर रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close