
हत्या के एक मामले में 10 साल बड़ा दोषमुक्त हुए आरोपियों के मामले मे पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. कोर्ट में चले हत्या के मामले में दोषमुक्त हुए दो युवकों के वरिष्ठ अधिवक्ता के के कुन्हारे द्वारा मीडिया से चर्चा कर बताया गया कि 10 वर्षों के बाद दोनों ही युवाओं को न्याय मिला है. कोर्ट ने हत्या के मामले में आरोपियो को दोषमुक्त कर दिया है. अधिवक्ता का कहना है जल्द पूरे मामले में उच्च न्यायालय में मानहानि का केस भी लगाया जाएगा. 10 साल पहले 2013 में इंदौर के भंवरकुआं पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला की निर्मम हत्या कर आरोपियों ने सोने चांदी के जेवरात लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में दो युवकों जिनके नाम यशपाल और राहुल पाटीदार हैं. उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
बताया गया था कि सिक्का उछालने तारीख तय करने के बाद बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम देकर लूटपाट की थी. पूरा मामले में 10 वर्षों तक जिला न्यायालय में ट्रायल चला तमाम साक्ष्यो की त्रुटि के चलते जिला न्यायालय ने दोनों ही युवकों को दोषमुक्त करते हुए फाइंडिंग दी है कि किसी भी तरह से साक्ष्य नहीं मिले हैं कि युवकों ने हत्या की है. वहीं पुलिस द्वारा जो कॉल डिटेल प्रस्तुत की गई थी वह भी जबलपुर की निकली है. जिसको लेकर अब पुलिस के खिलाफ वरिष्ठ अधिवक्ताओं और बरी हुए युवकों द्वारा उच्च न्यायालय में मानहानि का दावा भी प्रस्तुत किया जाएगा.