Indian Railways: जल्द होगा फील्ड ट्रायल, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर रेल मंत्री ने लोक सभा में यह कहा...

Vande Bharat Trains: अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 10 वंदे भारत स्लीपर रेलगाड़ियां निर्माणाधीन हैं, जबकि 200 वंदे भारत स्लीपर रेक का निर्माण प्रौद्योगिकी साझेदारों को सौंपा गया है. वहीं "सुगम्य भारत मिशन" के हिस्से के रूप में भारतीय रेल दिव्यांगजनों और कम गतिशीलता वाले यात्रियों को अधिकांश मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों और वंदे भारत ट्रेनों में व्यापक सुविधाएं प्रदान करता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Vande Bharat Sleeper Trains: इस समय देश में लंबी और मध्यम दूरी की यात्रा के लिए 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें (Vande Bharat Sleeper Trains) निर्माणाधीन हैं. पहला प्रोटोटाइप निर्मित हो चुका है और जल्द ही इसका फील्ड ट्रायल किया जाएगा. इसके अलावा, 200 वंदे भारत स्लीपर रैक के निर्माण का काम भी टेक्नोलॉजी पार्टनर्स को सौंपा गया है. सभी रेलगाड़ियों के उपयोग में आने की समयसीमा उनके सफल परीक्षणों पर निर्भर है. 02 दिसंबर 2024 तक, देश भर में छोटी और मध्यम दूरी की यात्रा के लिए भारतीय रेल के ब्रॉड गेज विद्युतीकृत नेटवर्क पर 136 वंदे भारत रेलगाड़ी सेवाएं जारी हैं. यह जानकारी रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने लोकसभा में दी. उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए भारतीय रेल के ब्रॉड गेज विद्युतीकृत नेटवर्क पर वर्तमान में चेयर कार वाली 136 वंदे भारत रेल सेवाएं जारी हैं.

Advertisement

ये भी बताया

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल की उत्पादन इकाइयां अप्रैल 2018 से केवल एलएचबी कोच बना रही हैं. पिछले कुछ वर्षों में एलएचबी कोच का उत्पादन लगातार बढ़ा है. 2014-24 के दौरान निर्मित एलएचबी कोच की संख्या 2004-14 के दौरान निर्मित (2,337) संख्या से 16 गुना (36,933) अधिक है. भारतीय रेल (Indian Railways) ने एलएचबी कोचों की भरमार कर दी है जो तकनीकी रूप से बेहतर हैं और इनमें एंटी क्लाइम्बिंग व्यवस्था, विफलता संकेत प्रणाली के साथ एयर सस्पेंशन और कम संक्षारक शेल जैसी विशेषताएं हैं.

Advertisement
"सुगम्य भारत मिशन" (सुलभ भारत अभियान) के हिस्से के रूप में, भारतीय रेल दिव्यांगजनों और कम गतिशीलता वाले यात्रियों के लिए सुगमता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत, रैंप, सुलभ पार्किंग, ब्रेल और स्पर्शनीय संकेत, कम ऊंचाई वाले काउंटर और लिफ्ट/एस्कलेटर जैसी व्यापक सुविधाएं प्रदान की गई हैं.

नवंबर 2024 तक भारतीय रेल ने 399 स्टेशनों पर 1,512 एस्कलेटर और 609 स्टेशनों पर 1,607 लिफ्टें स्थापित की थीं जो पिछले दशक की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है - क्रमशः 9 और 14 गुना की वृद्धि. इसके अलावा, अधिकांश मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में चौड़े प्रवेश द्वार, सुलभ शौचालय और व्हीलचेयर पार्किंग वाले  कोच उपलब्ध हैं, जबकि वंदे भारत रेलगाड़ियां दिव्यांगजनों के लिए स्वचालित दरवाजे, निर्धारित स्थान और ब्रेल साइनेज जैसी सुविधाओं के साथ बेहतर सुगमता प्रदान करती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Indian Railway: रंग लायी अश्विनी वैष्णव-विष्णु देव साय की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के ये प्रोजेक्ट जल्द होंगे शुरू

यह भी पढ़ें : Indian Railway: भोपाल और आसपास के इलाकों के लिए गुड न्यूज, इस रूट पर चलेगी वंदे भारत मेट्रो, जानें पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें : Indian Railways ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर की बड़ी कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा को लेकर हुआ ये एक्शन

यह भी पढ़ें : क्या है पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो अभियान? ऐसे समझिए इसकी पूरी ABCD