Swati Maliwal Case Update: स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) चौतरफा घिरी हुई है. एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से हर दिन AAP पर निशाना साधा जा रहा है वहीं अब खुद पीड़िता यानी स्वाति मालीवाल ने खुलकर अपनी बात रखी है. बीजेपी की ओर से गोवा के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Goa) प्रमोद सावंत ने अपने हालिया वक्तव्य में कहा है कि मैं दिल्ली में लोगों से मिलता हूं तो वे मुझसे पूछते हैं कि 9 दिनों से स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Delhi) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं? अरविंद केजरीवाल का चुप बैठना सब कुछ बता देता है. वहीं स्वाति मालीवाल ने दवाब बनाने का आरोप लगाया है.
पहले देखिए गोवा के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
विभव की भागीदारी नहीं है तो फोन फॉर्मेट क्यों किया? : प्रमोद सावंत
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने आगे कहा कि ये (AAP) अब 'दिल्ली विरोधी, महिला विरोधी पार्टी' (ANTI DELHI, ANTI WOMEN PARTY) बन गई है. संजय सिंह जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और वे कबूल भी लेते हैं कि स्वाति मालीवाल के ऊपर उत्पीड़न हुआ है. तीन दिनों के बाद विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी में लखनऊ लेकर जाते हैं. अगर इस मामले में विभव कुमार की भागीदारी नहीं है तो उन्होंने अपने फोन को फॉर्मेट क्यों किया? मुख्यमंत्री आवास से सीसीटीवी फुटेज गायब करना, विभव कुमार को वहां पर छिपा कर रखना ये दर्शाता है कि इस मामले में विभव कुमार का ही हाथ है."
तुम हज़ारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूँगी : स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया. उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है, स्वाति के ख़िलाफ़ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करके उसे तोड़ना है. ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे. किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है. किसी की ड्यूटी है अमरीका में बैठे वॉलंटियर्स को फ़ोन करके मेरे ख़िलाफ़ कुछ निकलवाना. आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ.
मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूँगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूँ पर हार नहीं मानूँगी.
यह भी पढ़ें : आपके काम से पार्टी की छवि खराब हुई है... भोजपुरी अभिनेता व गायक पवन सिंह के निष्कासन पर BJP
यह भी पढ़ें : अगर ऐसा होता तो IAS Exam देने के बजाय स्टार्टअप उद्यमी बन जाता, जानिए अमिताभ कांत ने ये क्यों कहा?
यह भी पढ़ें : गेहूं उपार्जन में बड़ा घोटाला... नागरिक आपूर्ति निगम का जिला प्रबंधक निलंबित, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, विभव कुमार को हिरासत में लिया