
Stampede in Haridwar: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई, जिससे 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. यह हादसा भारी भीड़ जमा होने के बाद हुआ है. घटना स्थल पर फंसे श्रद्धालुओं को निकालने का काम जारी है.
मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने एएनआई से बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने की वजह से भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
CM धामी ने भगदड़ की दी जानकारी, जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस हादसे की जानकारी दी है. साथ ही श्रद्धालुओं के सकुशल होने की कामना की है. उन्होंने लिखा, 'हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही…
ये भी पढ़े: CG Cabinet Meeting: 30 जुलाई को साय कैबिनेट की बैठक, खरीफ सीजन में खाद उपलब्धता-रजत जयंती वर्ष पर होगी चर्चा