पीएम मोदी के मुरीद हुए शशि थरूर, किसने कहा कि 'उन्होंने अपने दिल की सुनी'

Shashi Tharoor Praises PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी के प्रशसंकों में शुमार हुए तिरूवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के बयान कांग्रेस को जरूर चुभ रहे है, लेकिन अब तक मोदी की प्रसंशा में दिए उनके बयान पर कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. थरूर के अक्सर बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Shashi Tharoor Praises PM Narendra Modi foreign policy

Congress Leader Praised PM Modi: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को पीएम मोदी की तारीफ करते हुए भारत की विदेश नीति की सराहना की. अपने पुराने बयान को लेकर को गलत ठहराते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत सरकार के रुख की प्रशंसा की और अपने पुराने बयान को गलत ठहराया हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के प्रशसंकों में शुमार हुए तिरूवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के बयान कांग्रेस को जरूर चुभ रहे है, लेकिन अब तक मोदी की प्रसंशा में दिए उनके बयान पर कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. थरूर के अक्सर बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगती रहती हैं.

God of bachelors: रंग पंचमी पर दरबार में उमड़ती है कुंवारों की फौज, महीनों में पूरी हो जाती है शादी की अर्जी

बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोले कांग्रेस नेता शशि थरूर

हालांकि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हर बार भाजपा में शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज करते आए हैं. अभी हाल में एक पॉडकास्ट में थरूर ने पार्टी के भीतर मतभेदों के अलावा कई अन्य विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से एक क्लासिक उदारवादी रहा हूं. मैं सांप्रदायिकता का विरोध करता हूं और आर्थिक विकास के साथ-साथ सामाजिक न्याय में  भी विश्वास करता हूं, और एक बार फिर बीजेपी में शामिल होने की खबर को पूरी तरह खारिज कर दिया.

Advertisement

'गलत बोलने वाले आज पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित हो रहे हैं' 

थरूर के प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा में दिए बयान पर टिप्पणी करते हुए भाजपा नेता और सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा है कि जो कभी आरोप लगाते थे, वह आज पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि संसद के अंदर कोई सांसद जब पीएम मोदी के कामों को देखेगा तो उन्हें पीएम मोदी की टीम में प्रबल भावना दिखाई देती है.

Advertisement

बाल-बाल बचे सीएम मोहन यादव, अशोकनगर में टूटी वीआईपी सीढ़ी, टला बड़ा हादसा

बकौल बीजेपी सांसद, थरूर ने अपने दिल की सुनी और दिल कही है, वो विदेशी मामलों के अच्छे जानकार हैं. उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर जो बात उन्हें अच्छी लगी है, वह उन्होंने कही है. एक सांसद के तौर पर उनका स्वागत है, क्योंकि, सांसद होने के नाते सच बात तो बोलना ही चाहिए.

बीते 10 साल में भारत ने विदेशों में अपने संबंध मजबूत किए: बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद ने कहा कि, बीते 10 साल में आप देखेंगे कि एक देश की दूसरे देश के साथ लड़ाई रही, लेकिन भारत ने विदेशों में अपने संबंध मजबूत किए. यही वजह है कि भारत के नागरिक आपात स्थिति में भी दूसरे देशों से भारत सुरक्षित आ जाते हैं.  गुरु ग्रंथ साहिब जैसे भारत के पवित्र ग्रंथों को भी पूरे सम्मान के साथ अफगानिस्तान से सुरक्षित लाया जाता है.

Advertisement

पंचायत ने शादीशुदा जोड़े को सुनाया अजीबोगरीब फैसला, इंटरनेट पर वायरल हो रहा है फरमान

पीएम मोदी की प्रशंसा में कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि यह ऐसी बात है जिसे केवल शशि थरूर ही स्पष्ट कर सकते हैं. अगर कोई सांसद अपनी राय व्यक्त करता है, तो यह उसका दृष्टिकोण है, मैं इसके बारे में क्या कह सकता हूं.

थरूर ने रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत की तटस्थ नीति पर जताई थी आपत्ति

गौरतलब है कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पहले रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत की तटस्थ नीति पर आपत्ति जताई थी, लेकिन, अब उन्होंने नई प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने माना है कि उन्होंने जो आपत्ति की थी वह गलत साबित हुई है. भारत की विदेश नीति सफल होती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें-Shivpuri Hadsa: शिवपुरी में नदी में डूबे सभी 7 श्रद्धालुओं का शव बरामद, मृतक परिजनों को मुआवजे में मिलेंगे 6-6 लाख रुपए