Sadhguru Jaggi Vasudev Brain Surgery: ईशा फाउंडेशन (Isha Foundation) के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) की ब्रेन सर्जरी हुई है. सद्गुरु की अचानक हुई इस सर्जरी से हर कोई हैरान है और उनके चाहने वालों में उनके लिए प्रार्थना और चिंता का दौर चालू है. हालांकि सद्गुरु सुरक्षित और खतरे के बाहर हैं. कुछ समय से उनके ब्रेन में ब्लीडिंग हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें सिर दर्द हुआ था. सद्गुरु के इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो शेयर कर सर्जरी की जानकारी दी गई. इसके बाद प्रधान नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh) कई बॉलीवुड हस्तियों ने सद्गुरु के लिए प्रार्थना की.
Sadhguru's latest health update#Sadhguru pic.twitter.com/vs3jJwLunQ
— Isha Foundation (@ishafoundation) March 21, 2024
4 हफ़्तों से था सिर दर्द
सद्गुरु पिछेल 4 हफ्तों से गंभीर सिर दर्द से जूझ रहे थे, दर्द की गंभीरता के बावजूद उन्होंने अपनी दैनिक दिनचर्या के काम जारी रखे, इसी बीच शिवरात्रि के कार्यक्रम का भी आयोजन उन्होंने किया. इस बीच 15 मार्च को उनकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें एमआरआई (MRI) कराने की सलाह दी गई तब पता चला कि उनके ब्रेन में पिछले 3-4 हफ़्तों से ब्लीडिंग हो रही है, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होने को कहा गया. 17 मार्च को उनकी सफल सर्जरी की गई, उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सर्जरी की जानकारी शेयर की गई.
पीएम ने फ़ोन पर पूछा हाल
सद्गुरु की सर्जरी की बात पता चलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उनसे फ़ोन पर बात कर उनका हाल जाना. पीएम ने ट्वीट के ज़रिए इस बात की जानकारी दी. पीएम के अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने भी सद्गुरु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना की.
Spoke to @SadhguruJV Ji and wished him good health and a speedy recovery.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2024
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने लिखा है कि आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु श्री जग्गी वासुदेव जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है. मैं, ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं.
आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु श्री जग्गी वासुदेव जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 21, 2024
मैं, ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं। @SadhguruJV https://t.co/0HdPUCelhB
बॉलीवुड हस्तियों ने सद्गुरु के लिए क्या कहा?
Today when I saw Sadhguru ji lay on ICU bed I was suddenly hit by the mortal nature of his existence, before this it never occurred to me that he is bones, blood, flesh just like us. I felt God has collapsed, I felt earth has shifted, sky has abandoned me, I feel my head…
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 20, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा "मैं स्तब्ध हूं, सदगुरु जी ने उस असहनीय दर्द में न केवल विशाल शिवरात्रि कार्यक्रम की मेजबानी की, बल्कि किसी भी बैठक या शिखर सम्मेलन को छोड़ने से भी इनकार कर दिया... जल्दी ठीक हो जाइए, हम आपके बिना कुछ भी नहीं हैं"
रणवीर शौरी ने भी ट्वीट के ज़रिए सद्गुरु को शुभेच्छा भेजी है.
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Opening Ceremony Live Updates: अक्षय कुमार-एआर रहमान-सोनू निगम समेत ये सेलेब्रिटी करेंगे परफॉर्म