विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 27, 2023

प्रधानमंत्री को रोबोट ने परोसी चाय... गुजरात की साइंस सिटी पहुंचे PM मोदी, वीडियो देख होगा गर्व

वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के दो दशक पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी गुजरात पहुंचे हैं. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में इस सम्मेलन की शुरुआत की थी. 

Read Time: 3 min
प्रधानमंत्री को रोबोट ने परोसी चाय... गुजरात की साइंस सिटी पहुंचे PM मोदी, वीडियो देख होगा गर्व
फोटो : इंस्टाग्राम/नरेंद्र मोदी

PM Modi in Gujarat Council Of Science City : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को गुजरात काउंसिल ऑफ साइंस सिटी पहुंचे. यहां जिस चीज ने उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित किया वे थे रोबोटिक्स गैलरी (Robotics Gallery) में रखे गए रोबोट्स. इनमें से एक रोबोट ने पीएम मोदी (PM Modi) को चाय भी परोसी. प्रधानमंत्री ने अपने इस दौरे की तस्वीरें इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की हैं. 

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'गुजरात साइंस सिटी की आकर्षक रोबोटिक्स गैलरी. चाय सर्व करने वाले रोबोट की फोटो देखना ना भूलें.' इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे. रोबोट्स की यह गैलरी हाल ही में साइंस सिटी का हिस्सा बनी है. यह करीब 11 हजार स्क्वायर मीटर में फैली है. तस्वीरों में पीएम मोदी रोबोट्स को गौर से देखते हुए नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : 'डिजीज एक्स' बन सकती है अगली महामारी... एक्सपर्ट ने दी चेतावनी, कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक

गुजरात दौरे पर पीएम मोदी
 

साइंस सिटी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि इस गैलरी का उद्देश्य यहां आने वाले विजिटर्स को तेजी से बढ़ती रोबोटिक्स की दुनिया के बारे में जानकारी प्रदान करना है.

वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के दो दशक पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी गुजरात पहुंचे हैं. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में इस सम्मेलन की शुरुआत की थी. 

यह भी पढ़ें : पर्यटन दिवस : प्रकृति की गोद में बसे कोरिया-सरगुजा अंचल में हैं पर्यटकों के लिए कई आकर्षण

करोड़ों की विकास परियोजनाएं शुरू करेंगे पीएम मोदी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, 'वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन आर्थिक विकास के लिए गुजरात की अटूट प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है.' अपनी गुजरात यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वह गांवों में वाई-फाई सुविधा की शुरुआत करने जा रहे हैं जिससे प्रदेश के 22 जिलों के 7500 गांव इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ पाएंगे. जानकारी के अनुसार पीएम मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत 4,505 करोड़ रुपए की परियोजनाएं भी शुरू करेंगे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close