
Rajasthan Assembly Election : अगले महीने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अलावा राजस्थान (Rajasthan) में भी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) है. राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा और सभी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ही तरह राजस्थान में भी मुकाबला कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है. प्रदेश की जनता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार से खुश है या बदलाव चाहती है यह जानने के लिए NDTV ने सीएसडीएस(CSDS)-लोकनीति(LOKNITI) के साथ मिलकर एक ओपिनियन पोल (Opinion Poll) किया है. राजस्थान के लोगों से जब पूछा गया कि वह केंद्र में भाजपा सरकार के कामकाज को लेकर क्या सोचते हैं तो 55 फीसदी लोगों ने कहा कि वह केंद्र सरकार के काम से 'पूरी तरह संतुष्ट' हैं.

Add image caption here
37 फीसदी पीएम मोदी के नाम पर करेंगे वोट
सर्वे के मुताबिक राजस्थान के 24 फीसदी लोगों ने कहा कि वे केंद्र के काम से 'कुछ हद तक संतुष्ट' हैं. वहीं 8 फीसदी लोग सरकार से 'कुछ हद तक असंतुष्ट' हैं. 7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे केंद्र सरकार से 'पूरी तरह असंतुष्ट' हैं. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि वह चुनाव में किसके चेहरे पर वोट करेंगे. 37 फीसदी जनता ने कहा कि वह पीएम मोदी के नाम पर वोट करेंगे. जबकि 32 प्रतिशत लोगों ने अशोक गहलोत के नाम पर वोट देने की बात कही.

क्या देखकर देंगे अपना वोट?
सर्वे में राजस्थान की जनता से पूछा गया कि वह चुनाव में क्या देखकर वोट करेंगे. जवाब में 31 फीसदी लोगों ने कहा कि वे पार्टी देखकर वोट करेंगे. 30 फीसदी लोगों ने कहा कि वे उम्मीदवार को देखकर तय करेंगे कि वोट किसे देना है. 13 फीसदी लोगों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री का चेहरा देखकर मतदान करेंगे. 13 फीसदी लोगों ने कहा है कि वो पीएम मोदी को देखकर मतदान करेंगे. जबकि 3 फीसदी जनता राहुल गांधी को देखकर वोट करने को तैयार है.

भ्रष्टाचार के मोर्चे पर कितने नंबर?
लोगों से पूछा गया कि राज्य सरकार का भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कैसा रवैया रहा. 39 फीसदी लोगों ने इसके लिए राज्य सरकार को सराहा. 35 फीसदी का मानना है कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने अच्छा काम किया. 15 फीसदी लोग सरकार के काम से सहमत नहीं हैं. वहीं 5 फीसदी जनता का मानना है कि सरकार ने इसे रोकने के लिए बहुत खराब काम किया है.


लोगों से पूछा गया कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार रोकने में कितनी सफल रही है तो 45 फीसदी जनता का मानना था कि केंद्र सरकार ने बहुत अच्छे तरीके से इसे रोका है. 34 फीसदी जनता मान रही है कि सरकार ने भ्रष्टाचार के रोकथाम के लिए अच्छा काम किया. 9 फीसदी ऐसे भी लोग हैं जो मानते हैं कि भ्रष्टाचार रोकने में उतना सराहनीय काम नहीं किया है. 5 फीसदी जनता का कहना है कि केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कुछ खास नहीं किया है.