
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Patna-Howrah Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाई. यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसे बिहार में शुरू किया गया है. इससे पहले, पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को इसी साल जून में शुरू किया गया था. प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाने के तुरंत बाद दोपहर करीब 12.30 बजे ट्रेन पटना जंक्शन से रवाना हो गई. पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) द्वारा पटना जंक्शन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में बिहार के केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भाग लिया.
नौ वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
ईसीआर (East-Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पटना-हावड़ा मार्ग सहित नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाई. पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 26 सितंबर से अपनी नियमित यात्रा शुरू करेगी. पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 532 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रविवार रात 10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह पटना जंक्शन से सुबह आठ बजे चलेगी और दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें - Gwalior : कुछ दिन पहले बनी सड़क बारिश में धंसी ! घर में घुसा डंपर, बच्ची घायल
1160 से 2725 रुपए के बीच में है किराया
बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अपनी वापसी यात्रा पर यह ट्रेन हावड़ा से दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और उसी दिन रात 10 बजकर 40 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव पटना साहिब, मोकामा, लखीसराय, जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल और दुर्गापुर में होगा. रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है. एसी एक्जीक्यूटिव क्लास में प्रति यात्री किराया भोजन के साथ 2,725 रुपए और बिना भोजन के 2,325 रुपए है. एसी चेयर कार में प्रति यात्री किराया भोजन के साथ 1,505 रुपए और बिना भोजन के 1,160 रुपए है.
ये भी पढ़ें - न्यूयॉर्क टाइम्स का खुलासा : ''अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने खालिस्तानी नेता की हत्या के बारे में कनाडा को दी जानकारी''