Palak Muchhal: फेमस सिंगर ने 3000 बच्चों की जान बचायी, इमोशनल होकर क्या कहा? देखिए

Singer Palak Muchhal News: पलक मुछाल ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ये जो सेवा कार्य उन्होंने शुरु किया था वह एक पहल पर था जोकि अब मिशन में तब्दील हो चुका है. पलक को इस कार्य के लिए अलग-अलग अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Palak Muchhal on her fund raiser: मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मीं प्रसिद्ध प्ले बैक सिंगर पलक मुछाल ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है. इस बार उन्होंने गायिकी में नहीं बल्कि सेवा के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है. जिसकी जानकारी खुद पलक ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है. अपनी गायकी जादू बिखेरनी वाली यह सिंगर "पलक मुच्छल हार्ट फाउंडेशन" नाम की एक चैरिटी संगठन की मालिक भी हैं. यह संस्था उन बच्चों की मदद करती है जो हार्ट की बीमारी से पीड़ित रहते हैं. अब तक पलक के प्रयासों से 3000 जिंदगियों को बचाया जा चुका है. उन्होंने 3000 हार्ट सर्जरी में मदद की है.

पहले देखिए 3000वीं सर्जरी का वीडियो

Advertisement

पलक ने 11 जून को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, यह वीडियो आलोक साहू की सर्जरी का था. इसके कैप्शन में पलक ने लिखा कि, '3000 लोगों की जान बच गई. आलोक के लिए आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. सर्जरी सक्सेसफुल रही है. और अब वह बिल्कुल ठीक है.'

Advertisement
Advertisement

ऐसी रही आलोक के साथ ट्यूनिंग

सर्जरी के पहले का वीडियो देखिए

पहल को बनाया मिशन

पलक मुछाल ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ये जो सेवा कार्य उन्होंने शुरु किया था वह एक पहल पर था जोकि अब मिशन में तब्दील हो चुका है. पलक को इस कार्य के लिए अलग-अलग अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है.

इस सामाजिक कार्य के लिए पलक का नाम पहले से ही ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड' और ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज हो चुका है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 3000 सर्जरी करा चुकी पलक को अभी 400 और बच्चों का इलाज कराना है, ये वेटिंग में हैं. पलक का कहना है कि मेरा हर कॉन्सर्ट इन बच्चों की हार्ट सर्जरी को समर्पित होता है. वहीं जिन बच्चों की सर्जरी होनी है वो बच्चे इंतजार करते हैं कि पलक दीदी का कॉन्सर्ट कब होगा और हमारी सर्जरी कब होगी.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: CM मोहन की कैबिनेट बैठक पर PCC चीफ का तंज, कहा-लाडली बहना से किया गया वादा अधूरा

यह भी पढ़ें : Tech News: एप्पल पर Elon Musk सख्त, कहा अगर iOS में ChatGPT जुड़ा तो बैन कर देंगे iPhone

यह भी पढ़ें : Ganga Dussehra 2024: शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की तैयारियां पूरी, CM ने कहा उज्जैन में विशेष आयोजन

यह भी पढ़ें : USA vs IND: टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत Vs अमेरिका, Team India के खिलाफ अपने ही ये प्लेयर्स होंगे सामने

यह भी देखिए : Palak Muchhal की परफॉर्मेंस