
Viral Video: ओडिशा के रायगढ़ा से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेमी जोड़े को शादी में बंधने की अमानवीय सजा दी गई. बैल की तरह हल बांधकर उनसे खेत जुतवाया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद लोग इसकी खूब आलोचना भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक प्रेमी युगल को बैल की तरह हल बांधकर खेत जुतवाया जा रहा है. उन्हें डंडों से पीटा भी जा रहा है. उनके साथ यह दुर्व्यवहार करने के बाद अपने गांव से खदेड़ दिया गया.
घटना उड़ीसा के रायगड़ा जिले के कल्याणसिंहपुर प्रखंड के शिकारपाई पंचायत के कंजामयोजी गांव की है .दरअसल यहां के युवक और युवती को प्रेम हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में भाई-बहन हैं. इन दोनों प्यार में पड़ने के बाद शादी के बंधन में बंध गए थे. बताया जा रहा है कि युवक- युवती की चाची का बेटा है. इस तरह की शादी को स्थानीय परंपराओं के मुताबिक एक वर्जित माना गया है. दोनों की शादी गांव के कुछ लोगों को नागवार गुजरी. ऐसे में समाज के तथाकथित ठेकेदारों ने इस जोड़े को अमानवीय सजा दी.
ये भी पढ़ें MP की लाडली बहनों के खाते में आज आएगी 26वीं किस्त, 1250 नहीं बल्कि इस बार CM भेजेंगे इतने रुपये