विज्ञापन

Video: बैल की तरह हल बांधकर खेत जुतवाया, Love मैरिज करने पर प्रेमी जोड़े को मिली अमानवीय सजा 

ओडिशा के रायगढ़ा में प्रेमी युगल को समाज के ठेकेदारों ने अमानवीय सजा दी. बैल की तरह हल बांधकर खेत जुतवाया गया और डंडों से पीटा भी गया. 

Video: बैल की तरह हल बांधकर खेत जुतवाया, Love मैरिज करने पर प्रेमी जोड़े को मिली अमानवीय सजा 

Viral Video: ओडिशा के रायगढ़ा से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेमी जोड़े को शादी में बंधने की अमानवीय सजा दी गई. बैल की तरह हल बांधकर उनसे खेत जुतवाया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद लोग इसकी खूब आलोचना भी कर रहे हैं. 

वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक प्रेमी युगल को बैल की तरह हल बांधकर खेत जुतवाया जा रहा है. उन्हें डंडों से पीटा भी जा रहा है. उनके साथ यह दुर्व्यवहार करने के बाद अपने गांव से खदेड़ दिया गया. 

घटना उड़ीसा के रायगड़ा जिले के कल्याणसिंहपुर प्रखंड के शिकारपाई पंचायत के कंजामयोजी गांव की है .दरअसल यहां के युवक और युवती को प्रेम हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में भाई-बहन हैं. इन दोनों प्यार में पड़ने के बाद शादी के बंधन में बंध गए थे. बताया जा रहा है कि युवक- युवती की चाची का बेटा है. इस तरह की शादी को स्थानीय परंपराओं के मुताबिक एक वर्जित माना गया है.  दोनों की शादी गांव के कुछ लोगों को नागवार गुजरी.  ऐसे में समाज के तथाकथित ठेकेदारों ने इस जोड़े को अमानवीय सजा दी. 

ये भी पढ़ें MP की लाडली बहनों के खाते में आज आएगी 26वीं किस्त, 1250 नहीं बल्कि इस बार CM भेजेंगे इतने रुपये

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close