
Naxalites in Gariaband: ओडिसा छत्तीसगढ़ सीमा के जंगल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. ओडिसा के बोडेन थाना के छतापानी जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों का दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है. सूचना के आधार पर DVF और CRPF के जवानों ने जंगल में दबिश दी थी, क्योंकि पाटदरा के रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में 20 नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. मौके से देशी बंदूक, प्रेसर कुकर के साथ दैनिक उपयोगी समान बरामद किया गया है. मौके से नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए.
दो लाख की इनामी नक्सली समेत चार ने किया सरेंडर
वहीं, सुकमा जिले में 2 लाख की इनामी महिला नक्सली समेत 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. ये सभी अब समाज की मुख्यधारा में जुड़कर शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद खत्म करने की नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनके नाम कलमू आयते (दो लाख की इनामी), नुप्पो रघु, मड़कम कोना और सोड़ी लच्छा हैं.
वॉट्सऐप पर सरेंडर करने की सुविधा
नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए पुलिस ने मोबाइल नंबर किया है. सुरक्षाबलों ने आओ खुशहाल जिंदगी की ओर वापस लौट आए इस नाम से पोस्टर जारी किए गए हैं. साथ ही आत्मसमर्पण किए नक्सलियों ने अपने साथियों से अपील की है. माओवादी चंगुल में फंसे साथियों से घर लौटने के लिए कहा है. वहीं, गरियाबंद एसपी ने जारी किया मोबाइल नंबर जारी किया है. ये नंबर 9479190067 है. इसके आलावा 9179987988, 9131897730, 8103062326, 6260754858 पर आप कॉल, मैसेज, WhatsApp करके सरेंडर कर सकते हैं. वहीं, जिले के एसपी ने कहा- नक्सली डरे नहीं. किसी भी थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर सकते हैं.