विज्ञापन

Overloading Auto: जांच के दौरान चौंक गई ट्रैफिक पुलिस! एक ऑटो में भरे मिले 20 स्कूली बच्चे, लगाया इतने का जुर्माना

School Auto Overloading: शिवपुरी जिले में Traffic Police की चेकिंग के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है. चेकिंग में सामने आया है कि स्कूल के छात्रों को लाने-ले जाने वाले ऑटो चालक ओवरलोडिंग में ऑटो चला रहे हैं. एक-एक ऑटो में 20 छात्र भरे मिले. इसपर पुलिस ने चालक पर तगड़ा फाइन लगाया है.

Overloading Auto: जांच के दौरान चौंक गई ट्रैफिक पुलिस! एक ऑटो में भरे मिले 20 स्कूली बच्चे, लगाया इतने का जुर्माना
शिवपुरी में ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई

Shivpuri News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी की यातायात पुलिस (Traffic Police) ने जब चेकिंग अभियान चलाया, तो देख कर हैरान रह गई. एक ऑटो रिक्शा (Auto Ricksaw) में 20 से ज्यादा बच्चे भरे हुए थे. ओवरलोडिंग के खिलाफ हिदायत के बावजूद बच्चों की जान जोखिम में डालकर घर से स्कूल और स्कूल से घर पहुंचा रहे थे. स्कूल शुरू होने से पहले ऑटो रिक्शा चालकों के साथ यातायात पुलिस ने मीटिंग की थी और समझाया था. लेकिन, बावजूद भी वे इससे बाज नहीं आ रहे हैं. इसपर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के आठ ऑटो वालों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

स्कूली बच्चों को ओवरलोड लेकर चलते हैं ऑटो वाले

स्कूली बच्चों को ओवरलोड लेकर चलते हैं ऑटो वाले

लगातार की जा रही जांच

ओवरलोडिंग स्कूली बच्चों ऑटो/टैक्सी का संचालन करने वाले चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने शहर के तीन जगहों पर अचानक चेकिंग अभियान चलाया. इसके तहत पोहरी चौराहा, ग्वालियर नाका और करौदी सम्बैल पर लगाकर कार्रवाई की गई. इसमें आठ ओवरलोड स्कूली बच्चों से भरी हुई ऑटो और मारूति वैन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर 10 हजार रुपये का चालान काटा गया.

ये भी पढ़ें :- MP Roads: बदहाली की मार झेलने को ग्रामीण मजबूर, एम्बुलेंस तक गहरे पानी में जान जोखिम में डाल पहुंची प्रसूता

ट्रैफिक पुलिस ने ली थी बैठक

बता दें कि शहर में स्कूली बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने वाले ऑटो रिक्शा चालकों के साथ यातायात पुलिस ने बीते दिनों बैठक ली थी और उन्हें नियम, कायदे, कानून समझा कर क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठाकर चालकों को ऑटो रिक्शा नहीं चलाने की हिदायत दी थी. बावजूद इसके, जब इन ऑटो चालकों की यातायात पुलिस ने चेकिंग की, तो यह ओवरलोड बच्चों को लेकर स्कूल और स्कूल से घर का सफर तय करते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें :- Raja Raghuvnashi Case: राजा हत्याकांड मामले में पहली जमानत, इन दो आरोपियों को कोर्ट से मिली राहत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close