NDTV Yuva Conclave: एनडीटीवी (NDTV India) के NDTV युवा कार्यक्रम में राजनीति (Politics), सिनेमा (Cinema), संगीत (Music), कॉमेडी (Comedy) और अन्य क्षेत्रों से जुड़े यूथ (Youth) शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम में यह बताया गया कि युवाओं के विजन के साथ देश कैसे तरक्की कर रहा है. एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा कि युवा का मतलब है 'पैशन'. भारत आज दुनिया का तीरा सबसे बड़ा स्टार्टअप है. भारत के युवाओं की क्षमताओं को वर्षों तक रोक कर रखा हुआ था. 30 साल पहले स्पेस सेक्टर खोल देते तो आज हम गूगल मैप नहीं देखते, हमारे युवा अपना बना चुके होते.
युवा के दम पर ऐसे आगे बढ़ा भारत : अनुराग ठाकुर
NDTV युवा कॉन्क्लेव (NDTV Yuva Conclave) में अनुराग ठाकुर ने कहा, युवा का मलतब है सकारात्मक ऊर्जा, प्रेरणा, जुनून, नवाचार, सशक्तिकरण, विकास, प्रतिबद्धता.हमारे देश में युवा इतने प्रतिबद्ध हैं कि 10 सालों में देश तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप (हब) बन गया है. रोजगार के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि 12 महीने में 10 लाख नौकरियां दी गई. ईपीएफओ के अकाउंट देखेंगे 6 करोड़ 40 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए. ईश्रम कार्ड 29 करोड़ मिले हैं. वहीं फर्स्ट टाइम वोटर्स को सलाह देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह डर सही है कि उन्हें गुमराह किया जा सकता है, लेकिन आज का युवा बहुत जागरूक है और अपने अधिकारों के बारे में जानता है वे जानते हैं कि देश के लिए कौन काम कर रहा है, मुझे युवाओं की चिंता है. चाहे कितनी भी गर्मी क्यों न हो उन्हें अपना वोटर कार्ड लेना चाहिए और जाकर वोट करना चाहिए. युवा इस अवसर को हाथ से न जाने दें."
अनुराग ठाकुर
PM मोदी को बताया सख्त बॉस
पीएम मोदी को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी बेहद सख्त बॉस हैं. मेरे बॉस ने हमेशा काम को तरजीह दी. 23 साल से पीएम मोदी ने कोई ऑफ नहीं लिया है. मेरे बॉस पीएम मोदी सबसे बेस्ट बॉस हैं. उन्होंने पिछले 23 साल से कोई भी छुट्टी नहीं ली.वह काम को लेकर बेहद सख्त हैं.
केजरीवाल को बताया कट्टर बेईमान
NDTV युवा कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर ने युवाओं से कहा कि अरविंद केजरीवाल देश को गुमराह कर रहे हैं, उनसे दूर रहें. उन्होंने राजनीति में नहीं आने का वादा किया था, लेकिन वह आ गए. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात कही थी, अब वह भ्रष्टाचार में लिप्त दिख रहे हैं. कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल अब जेल में हैं.
वहीं एक राष्ट्र, एक चुनाव पर अनुराग ठाकुर ने कहा, "1962 से पहले, एक साथ चुनाव कराया जाता था. एक चुनाव पर बहुत सारा पैसा और ऊर्जा खर्च होती है. अगर कुछ राज्यों के चुनाव पहले या स्थगित कर दिए जाते हैं, तो 10-15 चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं. इससे सुरक्षा और अन्य चुनाव खर्च बचाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :
** MP के इन नर्सिंग कॉलेजों की 'सर्जरी' जरूरी, जानिए हाईकोर्ट में CBI ने किन खामियों को बताया
** Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर जीत का दावा कर रही है BJP, पर ये 9 सीटें आसान नहीं!
**EVM की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए कांग्रेस का प्लान! पूर्व CM भूपेश बघेल का देखिए ये बयान