Kisano Ki Baat Karyakram: केंद्र सरकार किसानों के लिए किसानों की बात कार्यक्रम शुरू करने वाली है. स्वतंत्रता दिवस के ख़ास मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Sinh Chauhan) ने इसका ऐलान किया है. देशभर के किसानों को खेती-किसानी से संबंधित जानकारी देने और उनकी समस्या का समाधान करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. बताया जा रहा है कि अगले महीनें यानी सितंबर से इस मासिक कार्यक्रम की शुरुआत कर दी जाएगी. ये कार्यक्रम पीएम के 'मन की बात कार्यक्रम' (Man Ki Baat) के हफ्ते पहले शुरू होने की संभावना है.
ये है प्लानिंग
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के दिन पूसा कैंपस में राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि कृषि से जुड़ी वैज्ञानिक जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए सरकार मासिक रेडियो कार्यक्रम 'किसान की बात' शुरू करने वाली है. इसका उद्देश्य कृषि पद्धतियों का आधुनिकीकरण करना और किसानों को अत्याधुनिक वैज्ञानिक जानकारी से सशक्त बनाना है.
ये भी पढ़ें
ये जानकारी देंगे
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिवराज ने कहा कि देश के किसानों के तक वैज्ञानिक लाभ और तरीके के बारे में जानकारी तेजी से पहुंचना चाहिए. जानकारी के अभाव में कीटनाशकों का दुरूपयोग होता है. ऐसे में मन की बात कार्यक्रम में इस बारे में कई जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें MP News: अन्नदाताओं के बीच पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज, बोले- अब तो हम भी आपके रंग में रंग गए हैं