
Big Change in Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप कन्फर्म टिकट होने के बाद भी ट्रेन यात्रा की तारीख में बदलाव करना चाहते हैं तो आपको कोई भी अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ेगा, यानी कि अकाउंट से कोई भी पैसा नहीं कटेगा. उसी राशि में आपका टिकट दूसरी तारीख में टिकट हो जाएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को एनडीटीवी को इस बारे में जानकारी दी है.
अभी डेट चेंज करो तो कटते हैं पैसे
भारतीय रेलवे में यह नई व्यवस्था जनवरी 2026 से लागू हो जाएगा. मौजूदा व्यवस्था में यात्रा की तारीख बदलने का प्रावधान नहीं है. हाल की व्यवस्था यह है कि यात्री को तारीख बदलने के लिए कन्फर्म टिकट को रद्द करना पड़ता है, जिससे लोगों का पैसा भी काफी कट जाता है. यानी बिना यात्रा किए बिना ही यात्रियों की जेब पर भार पड़ता है.
यात्रियों के हित में नहीं यह व्यवस्था
रेल मंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था ठीक नहीं है और यात्रियों के हित में नहीं है. इसके लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं और बदलाव किए जा रहे हैं. जनवरी से ऑनलाइन टिकट यात्रा की दिनांक बदली जा सकेगी.
कन्फर्म टिकट की नहीं होगी गारंटी
हालांकि, कंफर्म के बदले कंफर्म टिकट मिलने की गारंटी नहीं होगी, इसमें उपलब्धता के आधार पर टिकट मिलेगा. साथ ही, अगर किराये में अंतर है तो वह यात्री को देना होगा. इस बदलाव से उन लाखों यात्रियों को फायदा होगा जो अपने कंफर्म रेलवे टिकट की यात्रा बदलना चाहते हैं, लेकिन इसके कारण रेलवे मोटी रकम काट लेता है.
ये भी पढ़ें- स्टोर रूम में रखा था नीला ड्रम, सफाई करने को खिसकाया तो मंजर देख महिलाओं की निकली चीख