विज्ञापन

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन, कई दिनों से थे बीमार

Bihar: सुशील मोदी का राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल इसी साल समाप्त हुआ था लेकिन बीजेपी ने उन्हें दुबारा राज्यसभा भेजने के लिए अपना उम्मीदवार नहीं बनाया था. 

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन, कई दिनों से थे बीमार
Breaking News: बिहार के पूर्व सीएम सुशील मोदी का हुआ निधन

बिहार (Bihar) से एक दुखभरी खबर सामने आ रही है. बिहार के डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी (Sushil Modi) का निधन हो गया है. वो कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बिहार बीजेपी (BJP) के नेता सुशील मोदी को भाजपा का संकटमोचन कहा जाता था. बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में उनका कद बहुत बड़ा माना जाता था.

बीजेपी ने नहीं बनाया दुबारा उम्मीदवार

इसी साल सुशील मोदी का राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल समाप्त हुआ था लेकिन बीजेपी ने उन्हें दुबारा राज्यसभा भेजने के लिए अपना उम्मीदवार नहीं बनाया था. 

सुशील मोदी का कद बिहार भाजपा में बहुत ही बड़ा था. नीतीश कुमार से उनकी दोस्ती भी बड़ी गहरी थी. नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी बिहार में काफी समय तक सरकार में रही और इन दोनों ने मिलकर लालू यादव को सत्ता से दूर रखा था.

देश के बड़े नेताओं ने जताया शोक

उनकी मृत्यु पर देश के कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी उनके निधन पर शोक जताया है और कहा बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया.

वहीं देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा उन्होंने बिहार में पार्टी को मजबूत और लोकप्रिय बनाने के लिए काफी मेहनत की थी.

वहीं उनके निधन पर तेजस्वी यादव ने भी शोक जताया है. तेजस्वी ने कहा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, हमारे अभिभावक, संघर्षशील एवं कर्मठ नेता आदरणीय श्री सुशील कुमार मोदी जी के असामयिक निधन की खबर सुन अत्यंत व्यथित हूं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close