बिहार (Bihar) से एक दुखभरी खबर सामने आ रही है. बिहार के डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी (Sushil Modi) का निधन हो गया है. वो कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बिहार बीजेपी (BJP) के नेता सुशील मोदी को भाजपा का संकटमोचन कहा जाता था. बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में उनका कद बहुत बड़ा माना जाता था.
बीजेपी ने नहीं बनाया दुबारा उम्मीदवार
इसी साल सुशील मोदी का राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल समाप्त हुआ था लेकिन बीजेपी ने उन्हें दुबारा राज्यसभा भेजने के लिए अपना उम्मीदवार नहीं बनाया था.
सुशील मोदी का कद बिहार भाजपा में बहुत ही बड़ा था. नीतीश कुमार से उनकी दोस्ती भी बड़ी गहरी थी. नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी बिहार में काफी समय तक सरकार में रही और इन दोनों ने मिलकर लालू यादव को सत्ता से दूर रखा था.
देश के बड़े नेताओं ने जताया शोक
उनकी मृत्यु पर देश के कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी उनके निधन पर शोक जताया है और कहा बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया.
हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूँ। आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया। ABVP से भाजपा तक सुशील जी ने संगठन व सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया। उनकी राजनीति गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही। उनके…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 13, 2024
वहीं देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा उन्होंने बिहार में पार्टी को मजबूत और लोकप्रिय बनाने के लिए काफी मेहनत की थी.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता, श्री सुशील कुमार मोदी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित था। उन्होंने बिहार में पार्टी को मज़बूत और लोकप्रिय बनाने के लिए काफ़ी परिश्रम किया।…
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) May 13, 2024
वहीं उनके निधन पर तेजस्वी यादव ने भी शोक जताया है. तेजस्वी ने कहा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, हमारे अभिभावक, संघर्षशील एवं कर्मठ नेता आदरणीय श्री सुशील कुमार मोदी जी के असामयिक निधन की खबर सुन अत्यंत व्यथित हूं.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, हमारे अभिभावक, संघर्षशील एवं कर्मठ नेता आदरणीय श्री सुशील कुमार मोदी जी के असामयिक निधन की खबर सुन अत्यंत व्यथित हूँ। ईश्वर दिवगंत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों व शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में सम्बल प्रदान करे। ॐ शांति ॐ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 13, 2024