1 minute ago

Budget 2025|Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) आज यानी 1 फरवरी को आम बजट पेश (Budget 2025) करेंगी. सीतारमण लोकसभा में आज सुबह 11 बजे आम बजट 2025 पेश करेंगी. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है. इसमें कुछ खास ऐलान की उम्मीद की जा रही है. आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया को इस बजट का ब्रेसब्री से इंतजार है. 

आम से लेकर खास तक... आज खत्म होगा इंतजार

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी संसद में आम बजट पेश होने से एक दिन पहले संकेत दिया कि इस बार गरीबों, मिडल क्लास और महिलाओं के लिए कई नई पहलों का ऐलान हो सकता है. इनकम टैक्स की सीमा और 80 सी में छूट की सीमा बढ़ाने की उम्मीद में मिडिल क्लास इस बजट पर नजरें गड़ाए हुए हैं. इसके अलावा होम लोन को लेकर भी मिडिल क्लास को सरकार से उम्मीदें हैं. 

किसानों को लेकर केंद्र सरकार बजट में कोई बड़ी घोषणा कर सकती है. सरकार किसानों की आय बढ़ाने को लेकर प्रयासरत में हैं. ऐसे में केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी कर सकती है. इससे किसानों तक सीधी मदद पहुंचेगी और ज्यादातर किसानों को इससे राहत मिलेगी.

इसके अलावा MSP को लेकर भी सरकार ऐलान कर सकती है. इसी तरह किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले कर्ज की सीमा को सरकार तीन लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये भी कर सकती है. 

ये भी पढ़े: Union Budget 2025: वित्त मंत्री सीतारमण आज पेश करेंगी देश का बजट, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल

ये भी पढ़े: Budget 2025: 8वीं बार आम बजट पेश करेंगी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, इन मुद्दों पर सबकी निगाहें

Feb 01, 2025 13:13 (IST)

Budget 2025 live: इनकम टैक्स स्लैब, यहां जानें

4 लाख तक 0% 4-8 लाख: 5% 8-12 लाख: 10% 12-16 लाख: 15% 16-20 लाख: 20% 20-24 लाख : 25% 24 लाख से ज्यादा: 30%

Feb 01, 2025 13:06 (IST)

Budget 2025 live: यहां जानें नए टैक्स स्लैब के बारे में विस्तार से

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है. बजट भाषण में उन्होंने कहा कि अब 12 लाख रुपये की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं है. ये बदलाव न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत की गई है. इससे पहले 7 लाख रुपये की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं देना होता था. स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये ही रखा गया है. अब 24 लाख रुपये की आय पर अब 30 % टैक्स लगेगा. वहीं 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी. साथ ही 15-20 लाख की आय पर 20% का टैक्‍स होगा, जबकि 8-12 लाख रुपये की आय पर 10 आयकर होगा. 

Feb 01, 2025 12:35 (IST)

Union Budget 2025 live: आम लोगों के लिए बड़ी राहत! इनकम टैक्स में 12 लाख तक छूट, नहीं लगेगा कोई टैक्स

आम लोगों के लिए बड़ी राहत! इनकम टैक्स में 12 लाख तक छूट, नहीं लगेगा कोई टैक्स; यहां जानें नई टैक्स रिजीम

ये भी पढ़े: बड़ी राहत! इनकम टैक्स में 12 लाख तक छूट, नहीं लगेगा कोई टैक्स; यहां जानें नई टैक्स रिजीम

Feb 01, 2025 12:22 (IST)

Union Budget 2025 live: जानें किसे देना होगा टैक्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में आम लोगों के लिए सबसे बड़ा ऐलान कर दिया है. अब 12 लाख तक की सालाना आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. 

न्यू टैक्स रिजीम

12 लाख की आय तक 0 टैक्स

12-15 लाख आय पर 15% टैक्स

16 लाख से 20 लाख तक आय पर 20 फीसदी टैक्स

20 से 24 लाख पर 24 फीसदी टैक्स 

24 लाख से अधिक पर 30 फीसदी टैक्स

Advertisement
Feb 01, 2025 12:18 (IST)

Budget 2025 live: 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, जानें कितने आय वाले को देना होगा TAX

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में आम लोगों के लिए सबसे बड़ा ऐलान कर दिया है. अब 12 लाख तक की सालाना आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि 12 लाख से 16 लाख तक की सलाना आय पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा. 

Feb 01, 2025 12:12 (IST)

Budget 2025 Live: सीनियर सिटीजन के लिए बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि टीडीएस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स छूट दोगुनी की जाती है. उनके लिए ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की जा रही है. उन्होंने कहा कि TDS-TCS में कमी की जाएगी.

Advertisement
Feb 01, 2025 12:05 (IST)

Union Budget 2025 live: ये चीजें होंगी सस्ती

टीवी, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक कारें और भारत में बने कपड़े. चमड़े से बने सामान भी सस्ते होंगे.

Feb 01, 2025 12:04 (IST)

Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी. 

Advertisement
Feb 01, 2025 12:03 (IST)

Union Budget live: यह बजट आम आदमी की खर्च करने की क्षमता बढ़ाने वाला होगा: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट 2025 में गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए 10 व्यापक क्षेत्रों को शामिल किया हैं. कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात विकास के इंजन हैं." वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट आम आदमी की खर्च करने की क्षमता बढ़ाने वाला होगा.

Feb 01, 2025 11:58 (IST)

Union Budget 2025 live: बीमा क्षेत्र में FDI सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की जाएगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि बीमा क्षेत्र में FDI सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की जाएगी. 

Feb 01, 2025 11:56 (IST)

Budget 2025 Live Updates: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइयों पर टैक्स फ्री

बजट में केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा. सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी. 

Feb 01, 2025 11:54 (IST)

Union Budget 2025 Live Updates: अगले हफ्ते आएगा नया 'इनकम टैक्स बिल'

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते नया 'इनकम टैक्स बिल' पेश किया जाएगा. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार आज के बजट भाषण में इनकम टैक्स स्लैब पर कोई ऐलान नहीं करने जा रही है. 

Feb 01, 2025 11:51 (IST)

Union Budget 2025 live: स्टार्टअप्स के लिए पांच लाख महिलाओं को 2 करोड़ रुपये का ऋण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी. सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी.

Feb 01, 2025 11:48 (IST)

Budget 2025 Live Updates: स्टार्टअप इकाइयों के लिए 10, 000 करोड़ की अंशदान की जाएगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि स्टार्टअप इकाइयों के लिए एक कोष की स्थापना सरकार के 10, 000 करोड़ रुपये के अंशदान से की जाएगी. सरकार पहली बार उद्यम करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को दो करोड़ रुपये का ऋण देगी.

Feb 01, 2025 11:46 (IST)

Budget 2025 Live Updates: बिजली वितरण कंपनियों में सुधारों को प्रोत्साहित किया जाएगा

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि  बिजली वितरण कंपनियों में सुधारों को प्रोत्साहित किया जाएगा. राज्यों को सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए जीएसडीपी के 0.5 प्रतिशत कर्ज की अनुमति दी जाएगी.

Feb 01, 2025 11:44 (IST)

Budget 2025: बजट में मखाना के उत्पादन पर फोकस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि मखाना (फॉक्स नट) के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के लिए एक विशेष अवसर है. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इन गतिविधियों में लगे लोगों को एफपीओ में संगठित किया जाएगा. मखाना किसानों को सहायता और प्रशिक्षण सहायता और यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम किया जाएगा कि उन्हें सभी प्रासंगिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले.

Feb 01, 2025 11:42 (IST)

Union Budget 2025 live: एजुकेशन सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में एजुकेशन सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान किया. निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश के प्राइमरी, माध्यमिक स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रॉडबैंड से जुड़ेंगे. कौशल प्रशिक्षण के लिए 5 उत्कृष्टता केंद्रों को खोलने का ऐलान किया गया. 2014 के बाद खोले गए 5 आईआईटी में अतिरिक्त इन्फ्रास्टक्चर  का विकास किया जाएगा. इससे 6500 और छात्रों को और शिक्षा मिलेगा. हॉस्टल और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाएंगी. आईआईटी पटना का विस्तार होगा. 

Feb 01, 2025 11:39 (IST)

Budget 2025: 6 प्रमुख क्षेत्रों में किए जाएंगे सुधार- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि छह अहम क्षेत्रों में बड़े सुधार किए जाएंगे:  

1. टैक्स सिस्टम

2. शहरी विकास 

3. खनन क्षेत्र 

4. वित्तीय क्षेत्र 

5. बिजली और ऊर्जा क्षेत्र

6. नियामक सुधार 

Feb 01, 2025 11:38 (IST)

India Budget 2025: मछली पालन करने वालों के लिए बजट भाषण में बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और उच्च समुद्रों में मछली पालन क्षेत्र की पैदावार को बनाए रखने के लिए एक सक्षम ढांचा लाएगी. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विनिर्माण मिशन नीति समर्थन और विस्तृत ढांचे के माध्यम से छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को कवर करेगा.

Feb 01, 2025 11:34 (IST)

Budget 2025: IIT पटना का होगा विस्तार-सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला  ने बजट भाषण में कहा कि आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ी है. आईआईटी की क्षमता का विस्तार किया जाएगा. पिछले 10 वर्षों में 23 आईआईटी में छात्रों की कुल संख्या 65,000 से 100% बढ़कर 1.35 लाख हो गई है. 2014 के बाद शुरू हुए पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा. आईआईटी पटना का विस्तार होगा.

Feb 01, 2025 11:33 (IST)

India Budget 2025: 7.7 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि कपास उत्पादकता मिशन से कपास की खेती में महत्वपूर्ण सुधार होगा. उन्होंने आगे कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा रही है. किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के लिए अल्पकालिक ऋण की सुविधा प्रदान किया जएगा. किसानों के क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट अब  3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जाएगी.

किसान क्रेडिट से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसान लोन मिल सकेगा।

Feb 01, 2025 11:30 (IST)

Union Budget 2025: दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 6 साल का मिशन

वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि सरकार दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए छह साल का एक कार्यक्रम शुरू करेगी. अरहर (तुअर), उड़द और मसूर पर विशेष ध्यान रहेगा. सब्जियों और फलों का उत्पादन बढ़ाने और लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए व्यापक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.

Feb 01, 2025 11:28 (IST)

Union Budget 2025: MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़

- MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़

- डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन

- असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा

- स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड

- लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार

Feb 01, 2025 11:27 (IST)

Union Budget 2025 Live Updates: 'विकसित भारत' का लक्ष्य

वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट भाषण ‘विकसित भारत’ का मतलब बताया.

जीरो गरीबी (Zero Poverty) – देश से पूरी तरह गरीबी खत्म करना.  

100% गुणवत्ता वाली शिक्षा – सभी के लिए अच्छी और सुलभ शिक्षा.  

बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं – हर नागरिक को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें.  

Feb 01, 2025 11:24 (IST)

Budget 2025: इन क्षेत्रों पर बजट 2025 का फोकस

निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 के फोकस क्षेत्रों की सूची बताई. 

1. विकास में तेजी लाना

2. सुरक्षित समावेशी विकास

3. निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना

4. घरेलू खर्च में वृद्धि

5. भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाना.

Feb 01, 2025 11:20 (IST)

Budget 2025: 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है. राज्यों के साथ सरकार ये योजना चलाएगी. 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी. निर्मला सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस रहेगा. फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे. कम उत्पादकता वाले 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई है. 

Feb 01, 2025 11:18 (IST)

India Budget 2025: अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना-निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट सबको साथ लेकर चलने और समावेशी विकास पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल भारत के विकास के लिए बेहद अहम होंगे और यह एक सुनहरा अवसर है अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का. 

Feb 01, 2025 11:15 (IST)

India Budget 2025: भारत पर दुनिया का विश्वास बढ़ा है- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 साल में हमारे विकास और सुधारों ने दुनिया को आकर्षित किया है, आज देश सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. भारत पर दुनिया का विश्वास बढ़ा है.

Feb 01, 2025 11:13 (IST)

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम इकोनॉमी को गति देंगे. 

Feb 01, 2025 11:10 (IST)

India Budget 2025: 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि हमारा फोकस 'GYAN' पर है. उन्होंने कहा कि 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है.

Feb 01, 2025 11:09 (IST)

FM Nirmala Sitharaman: यह बजट विकास में तेजी लाने के लिए है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया. वित्त वर्ष 2026 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'यह बजट विकास में तेजी लाने और समावेशी विकास प्रदान करने के प्रयासों को जारी रखता है.'

Feb 01, 2025 11:07 (IST)

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू

संसद में निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. बजट भाषण की शुरुआत में कुंभ के मुद्दे पर सपा सांसदों ने संसद में हंगामा किया.

Feb 01, 2025 11:05 (IST)

union budget 2025: हंगामों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश कर रही हैं आम बजट

हंगामों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश कर रही हैं बजट.

Feb 01, 2025 11:02 (IST)

budget 2025: यह GYAN का बजट है- कैबिनेट बैठक में बोले पीएम

पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों से कहा, 'ये बजट आम आदमी के लिए है. यह गरीब किसानों, महिलाओं और युवाओं की आकांक्षाओं का बजट है. यह ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति) का बजट है.'

Feb 01, 2025 10:59 (IST)

union budget 2025: 'यह आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला बजट होगा'

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बजट को लेकर कहा कि यह बजट निश्चित तौर पर ऐतिहासिक होने वाला है. यह 2047 के भारत के निर्माण का, विकसित भारत के निर्माण का बजट होगा. यह आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला बजट होगा.'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की टिप्पणी और उनके भाषण पर उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है' कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश और आदिवासी लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

Feb 01, 2025 10:56 (IST)

budget 2025: 'हमें तो बजट से कोई अपेक्षा नहीं' जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बजट को लेकर कहा कि बजट में INTENT और CONTENT होता है. हमें तो बजट से कोई अपेक्षा नहीं है, कोई उम्मीद नहीं है. देखते हैं कि सरकार मध्यम वर्ग के लिए क्या करती है. 

Feb 01, 2025 10:53 (IST)

Budget 2025 LIVE: बजट 2025-26 को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मिली मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय बजट 2025-26 को मंजूरी दे दी.

Feb 01, 2025 10:51 (IST)

Budget 2025 LIVE Updates: संसद पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी संसद पहुंच चुके हैं. बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इसे थोड़ी देर में लोकसभा में पेश किया जाएगा. 

Feb 01, 2025 10:48 (IST)

India Budget 2025: संसद पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'यह बजट समाज के हर वर्ग के लिए होगा.' अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि सरकार आम जनता, उद्योग और अर्थव्यवस्था के लिए क्या खास ऐलान करती है.

Feb 01, 2025 10:46 (IST)

budget 2025: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आम बजट को दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट को मंजूरी दे दी है. आज सुबह 11 बजे पेश होगा बजट

Feb 01, 2025 10:45 (IST)

union budget 2025: बजट पेश होने से पहले कांग्रेस सांसद हिबी ईडन का बयान

कांग्रेस सांसद हिबी ईडन कहते हैं कि हमें उम्मीद है कि कर नीतियों और जीएसटी सहित आम आदमी और छोटे व्यापारियों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उस पर कुछ होगा. मनरेगा पर अधिक आवंटन होगा. हमें उम्मीद है कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दिया जाएगा और हमारी सर्वकालिक मांग है कि आंगनवाड़ी के सदस्यों - शिक्षकों और कार्यकर्ताओं के मानदेय को संशोधित किया जाए और उन्हें बेहतर स्थान दिया जाए. ये हमारी मांगें हैं और मुझे उम्मीद है कि सरकार इस पर विचार करेगी दक्षिणी राज्यों की उपेक्षा की गई है। मुझे उम्मीद है कि केरल को इसका बेहतर हिस्सा मिलेगा समय.

Feb 01, 2025 10:39 (IST)

गरीबों के कल्याण के लिए किया जा रहा काम-जदयू सांसद संजय कुमार झा

जदयू सांसद संजय कुमार झा ने बजट पेश होने से पहले बताया कि जिस तरह से अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. गरीबों के कल्याण के लिए बहुत काम किया जा रहा है बुनियादी ढांचे पर काम किया जा रहा है.

Feb 01, 2025 10:37 (IST)

Budget 2025: संसद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे. आज लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. 

Feb 01, 2025 10:35 (IST)

Stock Market Highlights:बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त

बजट पेश होने से पहले 1 फरवरी को शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त देखने को मिल रही है. 9:49 बजे BSE सेंसेक्स 1,000.80 अंकों (1.30%) की तेजी के साथ 77,760.62 पर पहुंच गया. वहीं, NIFTY 50 भी 326.00 (1.40%)अंकों की बढ़त के साथ 23,575.50 पर ट्रेड कर रहा है.

Feb 01, 2025 10:32 (IST)

Budget 2025 LIVE Updates: भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है: किरेन रिजिजू

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि देश ने देखा है कि दुनिया भर में कई मुद्दों का सामना करने के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और देश आगे बढ़ रहा है. निर्मला सीतारमण अपना रिकॉर्ड नंबर (8वां) बजट पेश करने जा रही हैं और मुझे उम्मीद है कि यह एक अच्छा वातावरण होगा...

Feb 01, 2025 10:29 (IST)

Budget 2025: निर्मला सीतारमण को दही-चीनी खिलाई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को  'दही-चीनी' (दही और चीनी) खिलाई. आज सुबह 11 बजे निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. 

Feb 01, 2025 10:26 (IST)

Budget 2025 LIVE Updates: बजट पेश से होने से पहले जीतू पटवारी का बयान, 'देश पर 270 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है'

बजट पेश से होने से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र जीतू पटवारी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि देश पर 270 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं और महंगाई बढ़ती जा रही है...देश में गरीबों की गरीब और अमीर होते जा रहे हैं.

Feb 01, 2025 10:23 (IST)

बजट 2025 को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, वित्त मंत्री 11 बजे पेश करेंगी बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. जिसके बाद वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति को अपना बही खाता सौंपा. राष्ट्रपति ने  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने की मंजूरी दी.

Feb 01, 2025 10:22 (IST)

Budget 2025 LIVE Updates: 'विकसित भारत' बनाने के संकल्प की दिशा में बजट-गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है, 'बजट निरंतरता वाला होगा और देश के, गरीबों के कल्याण के लिए होगा और 'विकसित भारत' बनाने के संकल्प की दिशा में एक अभिनव और मजबूत कदम होगा...'

Feb 01, 2025 10:20 (IST)

Budget 2025 LIVE Updates: मधुबनी साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण, पद्म पुरस्कार से सम्मानित दुलारी देवी ने की थी भेंट

मधुबनी साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण, पद्म पुरस्कार से सम्मानित दुलारी देवी ने की थी भेंट

ये भी पढ़े: मधुबनी कला वाली साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण, पद्म पुरस्कार से सम्मानित दुलारी देवी ने की थी भेंट

Feb 01, 2025 09:45 (IST)

Budget 2025: मधुबनी साड़ी में बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहनी है.

Feb 01, 2025 09:40 (IST)

Budget 2025: निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी.

Feb 01, 2025 09:38 (IST)

Budget 2025 LIVE Updates: कैबिनेट की बैठक में दी जाएगी बजट को मंजूरी

कैबिनेट की बैठक सुबह 10.25 बजे संसद भवन में होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी.

Feb 01, 2025 09:34 (IST)

केंद्रीय वित्त मंत्री की साड़ी पर सबकी नजर

केंद्रीय वित्त मंत्री की साड़ी पर सबकी नजर थी. भारतीयता के रंगों में रंगी, पारंपरिक परिधान साड़ी में इस बार क्या खास होगा, धागों में किस प्रदेश की कहानी छिपी होगी इसका इंतजार सबको था. 

पर्दा हटा और फिर वित्त मंत्री ने चौंका दिया. इस बार की साड़ी में भी बुनकरों का श्रम, हुनरमंदों का हुनर झलका. वित्त मंत्री ने इस बार क्रीम कलर की साड़ी पहनी है.

Feb 01, 2025 09:24 (IST)

राष्ट्रपति भवन पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं. संसद भवन में आज बजट पेश होने से पहले 10.25 बजे कैबिनेट की बैठक संसद भवन में होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी. 

Feb 01, 2025 09:19 (IST)

Stock Market Highlights: भारतीय बेंचमार्क सूचकांक मामूली बढ़त के साथ खुले

बजट से पहले शनिवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक मामूली बढ़त के साथ खुले. निफ्टी 50 0.09% बढ़कर 23,520 से ऊपर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.18% बढ़कर 77,640 के करीब खुला.

Feb 01, 2025 09:18 (IST)

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 807 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 807.59 अंक चढ़ा.

Feb 01, 2025 09:15 (IST)

Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्रालय से रवाना हुईं निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से रवाना हुईं.  वो पारंपरिक 'बही खाता' के बजाय एक टैब के माध्यम से संसद में बजट पेश करेंगी और पढ़ेंगी.

Feb 01, 2025 09:10 (IST)

Budget 2025 LIVE Updates: इस बजट से मध्य प्रदेश को हैं काफी उम्मीदें

आज देश का आम बजट पेश होने जा रहा है. इससे मध्य प्रदेश को भी काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि यह एमपी के बजट का आधार बनेगा. राज्य को विभिन्न योजनाओं में 50 हजार करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है. वित्त विभाग ने सभी विभागों से बजट भाषण सुनने और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय योजनाओं के प्रावधानों के साथ नए अवसरों पर विभाग रिपोर्ट तैयार करेंगे. 15 फरवरी से पहले सीएम डॉ मोहन यादव मप्र के बजट को लेकर बैठक करेंगे. गरीब, नारी, युवा और किसानों के लिए विशेष प्रावधान होंगे.

Feb 01, 2025 09:08 (IST)

Budget 2025 Live Updates: थोड़ी देर में अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए जाएंगी सीतारमण

थोड़ी देर में अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए जाएंगी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.

Feb 01, 2025 09:05 (IST)

Budget 2025 LIVE Updates: मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन पहुंचे वित्त मंत्रालय

मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ वी अनंत नागेश्वरन वित्त मंत्रालय पहुंचे हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी.

Feb 01, 2025 09:02 (IST)

Budget 2025: सफेद साड़ी में वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण

आम बजट से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची. यहां वो वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. वित्त मंत्री ने आज सफेद साड़ी पहनी है.

Feb 01, 2025 09:00 (IST)

Budget 2025: वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं. वो थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी. 

Feb 01, 2025 08:56 (IST)

Union Budget 2025: वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी पहुंचे नॉर्थ ब्लॉक

बजट पेश होने से पहले वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे, जहां वित्त मंत्रालय स्थित है. मीडिया से बातचीत में  पंकज चौधरी ने कहा, 'सब कुछ 12 बजे तक आपके सामने होगा, थोड़ा इंतजार करें.'

Feb 01, 2025 08:52 (IST)

Budget 2025: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन ने केंद्रीय बजट 2025 पर रेत की मूर्ति बनाई

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने केंद्रीय बजट 2025 पर रेत की मूर्ति बनाई

Feb 01, 2025 08:30 (IST)

LPG Cylinder Price Cut: भोपाल से ग्वालियर तक घटे दाम... 2025 के पहले दिन बड़ी राहत

बजट पेश होने से पहले LPG गैस सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. सिलेंडर का दाम 7 रुपये तक घटाया गया है. यहां जानते हैं मध्य प्रदेश में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की दामों में कितने रुपये की कटौती हुई है.

भोपाल -1,802.50 (7 रुपये की कटौती)

छतरपुर- 1,842.00 (7 रुपये की कटौती)

छिंदवाड़ा- 1,849.00 (7 रुपये की कटौती)

धार- 1,934.00 (6.50 रुपये की कटौती)

ग्वालियर- 2,027.00 (7.00रुपये की कटौती)

इंदौर- 1,904.50 (6.50 रुपये की कटौती)

जबलपुर- ₹2,015.00 (6.50 रुपये की कटौती)

खरगोन-1,920.00 (6.50 रुपये की कटौती)

पन्ना-2,047.00 (6.00 रुपये की कटौती)

रतलाम-1,996.50 (7.00 रुपये की कटौती)

Feb 01, 2025 08:23 (IST)

LPG Cylinder Price Cut: यहां जानें भोपाल में LPG गैस सिलेंडर का दाम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की कटौती की गई है. अब यहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,802.50 रुपये हो गया है.  

Feb 01, 2025 08:19 (IST)

मध्य प्रदेश में इतना रुपये सस्ता हुआ LPG का दाम

बजट पेश होने से पहले एलपीजी गैस सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी, 2025 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. सिलेंडर का दाम 7 रुपये तक घटाया गया है. दाम घटने के बाद मध्य प्रदेश में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,847 रुपये हो गया है.

Feb 01, 2025 08:08 (IST)

LPG Cylinder Price Cut: Budget से पहले खुशखबरी! सस्ता हो गया LPG सिलेंडर

आज देश का आम बजट आने वाला है. हालांकि इससे पहले एलपीजी गैस सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी, 2025 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. सिलेंडर का दाम 7 रुपये तक घटाया गया है. दाम घटने के बाद राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1804 रुपये से घटकर 1797 रुपये रह गया है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़े: बजट से पहले आई खुशखबरी, LPG सिलेंडर के दाम घटे, जानिए कितनी कम हुई कीमतें

Feb 01, 2025 08:02 (IST)

Budget: कितने बजे आएगा बजट?

सेंट्रल फाइनांस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण आज पेश बजट करेंगी. केंद्रीय वित्तमंत्री 11 बजे लोकसभा में अपना बजट भाषण शुरू करेंगी. नियम के अनुसार, निचले सदन में बजट स्पीच के बाद दस्तावेजों को ऊपरी सदन यानी राज्यसभा में रखा जाएगा. 

Feb 01, 2025 08:00 (IST)

India Budget: आज खुला रहेगा शेयर बाजार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे देश का आम बजट पेश करेंगी. शनिवार को शेयर बाजार बंद होता है, लेकिन बजट पेश हो रहा है इसलिए शेयर बाजार खुला रहेगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने जानकारी दी कि इस दिन ट्रेडिंग सामान्य समय पर सुबह 9:15 से 3:30 बजे तक होगी.

Feb 01, 2025 07:56 (IST)

Union Budget 2025 Live: कारोबारियों को भी बजट से उम्मीदें

वित्त मंत्री के आम बजट से कारोबारियों को भी काफी उम्मीदें हैं. वहीं कुछ व्यापारियों को ई कॉमर्स के कारण चिंता भी है. कारोबारियों को ई-कॉमर्स से होने वाले नुकसान का डर है. 

Feb 01, 2025 07:54 (IST)

Budget 2025: एक्साइज ड्यूटी में हो सकती है कटौती

महंगाई का बोझ कम करने के लिए CII की सिफारिश को मानते हुए सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर सकती है, जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आ सकती है. फिलहाल पेट्रोल पर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगाई जाती है.

Feb 01, 2025 07:51 (IST)

India Budget 2025: पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी केंद्रीय कैबिनेट बैठक

आज सुबह 9 बजे नॉर्थ ब्लॉक के गेट नंबर 2 पर फोटो शूट होगा. इसके बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट बैठक होगी. बैठक आज सुबह 10.15 बजे से 10.40 बजे के करीब संसद भवन परिसर में होगी और बजट को कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा पहुंचेंगी. 

Feb 01, 2025 07:49 (IST)

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टीम के साथ पहुंचेंगी राष्ट्रपति भवन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 8.30 बजे अपने आवास से नॉर्थ ब्लॉक के लिए निकलेंगी. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टीम के साथ राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेंगी और राष्ट्रपति को बजट की कॉपी सौपेंगी. राष्ट्रपति से बजट का अनुमोदन कराने के बाद वापस मंत्रालय लौटेंगी.

Feb 01, 2025 07:46 (IST)

Budget:11 बजे पेश होगा मोदी सरकार 3.0 का पहला केंद्रीय बजट

देश का बजट शनिवार, 1 फरवरी को पेश होने वाला है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे मोदी सरकार 3.0 का पहला केंद्रीय बजट पेश करेंगी. 

Feb 01, 2025 07:44 (IST)

Union Budget 2025: बजट में मिल सकता है टैक्स छूट

इस बार के बजट में सरकार नए रिजीम में 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री कर सकती है. इसके अलावा 15 लाख से 20 लाख रुपये के बीच की आमदनी को 30 फीसदी की जगह 25 फीसदी के नए टैक्स स्लैब में लाने का ऐलान भी किए जाने की उम्मीद की जा रही है. नई रिजीम के तहत बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है. ये ऐलान ज्यादा से ज्यादा लोगों को नए टैक्स रिजीम को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे.

Topics mentioned in this article