Ashwini Vaishnaw in NDTV Indian of The Year: भारत के विकास को बढ़ावा देने के लिए जिन लोगों ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित कर रहा है. इस अवार्ड में तमाम अलग-अलग कार्य क्षेत्र के लोगों को सम्मानित किया जा रहा है. खास आयोजित कार्यक्रम में राजनीति से मनोरंजन और उद्योग से खेल जगत तक की देश की बड़ी हस्तियां शामिल होगी. 2003 से, जब NDTV ने पहली बार इंडियन ऑफ द ईयर पुरस्कार (Indian of the Year Award) की शुरुआत की, तब से यह कार्यक्रम उन भारतीयों को सम्मानित कर रहा है, जिन्होंने किसी न किसी तरह से भारत को पहचान दिलाने में अपना योगदान दिया है. इस मौके पर अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने खास संबोधन किया, जिसमें उन्होंने भारत में तकनीक की स्थिति पर चर्चा की.
पीएम मोदी ने इन्क्लूसिव ग्रोथ पर फोकस किया-वैष्णव
अश्विनी वैष्णव ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, 'ये दुनिया के लिए बदलाव का वक्त है. दो बड़े युद्ध के बीच, पूरी दुनिया में केवल भारत स्थिर है. पीएम मोदी ने देश को इन्क्लूसिव ग्रोथ की तरफ अग्रसर करने पर फोकस किया है. दुनिया के लिए भारत उम्मीद की नई किरण के रूप में उभर रहा है.'
#NDTVIndianOfTheYear | 'जहां दुनिया भर में सत्ता विरोधी लहर नजर आ रही है, भारत जैसे वाइब्रेंट लोकतांत्रिक देश में पहली बार किसी सरकार को तीसरी बार चुना गया'- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
— NDTV India (@ndtvindia) December 6, 2024
LIVE : https://t.co/iU0WvtrK89#NDTVIndianOfTheYear | @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/kXxTwqT9AM
वैष्णव ने बताए भारत के विकास के लिए जरूरी 4 स्तंभ
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एनडीटीवी 'इंडियन ऑफ द ईयर' अवार्ड्स शो में भारत के विकास के लिए जरूरी 4 स्तंभों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'हम दो युद्ध देख रहे हैं. हम आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान देख रहे हैं. इन सबके बीच, अगर एक देश जिस पर लोगों की उम्मीदें टिकी हैं, वह देश भारत है. विकास की कहानी इन 4 स्तंभों पर आधारित है.'
ये भी पढ़ें :- Indira Gandhi Peace Prize 2024: चिली की पूर्व राष्ट्रपति को शांति पुरस्कार देने का ऐलान
'तकनीक के क्षेत्र में हुए बड़े बदलाव'
भारत में डीजिटलीकरण की स्थिति पर बात करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'तकनीक के क्षेत्र में भारत में भी बड़े बदलाव हुए हैं. दुनिया के लिए भारत उम्मीद की किरण के रूप में उभर रहा है. नीतियों में बदलाव से कामयाबी की राह भारत ने बनाई है. आज, दुनिया भर के देशों में एक भावना है कि इंडिया टेक में लीडर है. आज के समय में, रेहड़ी-पटरी वाले भी डीजिटल हो गए है.
ये भी पढ़ें :- महापरिनिर्वाण दिवस: डॉ बीआर अम्बेडकर और संविधान