विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2023

हरदा : पेड़ पर एक ही फंदे से लटके मिले युवक-युवती के शव, प्रेम प्रसंग का मामला

घटना की सूचना  पाते ही पूरा गांव में भगदड़ मच गई. मौके पर पुलिस भी आ पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर चली गई.

हरदा : पेड़ पर एक ही फंदे से लटके मिले युवक-युवती के शव, प्रेम प्रसंग का मामला

हरदा  जिले हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम रातातलाई के पास जामुखो में रहने वाले एक युवक और युवती का शव महुए के पेड़ पर लटके हुए मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, मृतक की मां अपने घर से बाहर निकल रही थी तभी उसकी नजर अपने बेटे पर पड़ी. मृतक की मां ने देखा कि बेटे के साथ गांव की ही एक लड़की भी लटकी है. लड़के का नाम श्याम भुसारिया है. इसकी उम्र 19 साल है, वहीं लड़की का नाम रेशम है. इसकी उम्र 15 साल है. 

 घटना की सूचना  पाते ही पूरा गांव में भगदड़ मच गई. मौके पर पुलिस भी आ पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर चली गई. फिलहाल पुलिस इस मामले पर छानबीन कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार जामुखो में रहने वाला मृतक दीपक रात तीन बजे से अपने घर से लापता था. वहीं लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्हें लगा उनकी बेटी गांव में ही रहने वाले उनके बड़े भाई के घर गई होगी. उन्हें बेटी के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके होने की जानकारी मिली. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नही मिला है. बस मृतिका के हाथ पर मेहंदी से आर डी लिखा मिला है. जिससे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने का अनुमान लगाया जा रहा है. देर शाम दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए लाने के दौरान बड़ी संख्या में दोनों मृतकों के परिजन ओर ग्रामीण भी पहुंचे, जहां हरदा अस्पताल में पीएम के बाद शवो को परिजनों को सौप दिया गया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close