Laddu Benefits In Winter: ये 5 प्रकार के लड्डू खाने से होगी इम्युनिटी मजबूत और भी हैं सेहत को फायदे

सर्दियों में गोंद के लड्डू खाना काफी फायदेमंद होता है. गोंद के लड्डू में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम होता है. पोषक तत्वों से भरपूर ये लड्डू ड्राई फ़्रूट, आटा, देसी घी से बनाए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Laddu Benefits In Winter: सर्दियों के मौसम (Winters) में हर दूसरे दिन सर्दी-जुकाम की समस्या होने लगती है. इसके अलावा जोड़ों में दर्द और अन्य प्रकार की बीमारियों (Winter Diseases) का सामना भी करना पड़ता है. जिन लोगों की इम्युनिटी कमज़ोर होती हैं, उन्हें सर्दियों में कई प्रकार के रोग घेरने लगते हैं. ऐसे में हम आपको सर्दियों के मौसम में कुछ ऐसे फ़ायदेमंद लड्डू (Laddu Benefits In Winter) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके सेवन मात्र से आप सर्दियों के मौसम में स्वस्थ रह सकते हैं.

गोंद के लड्डू 
सर्दियों में गोंद के लड्डू खाना काफी फायदेमंद होता है. गोंद के लड्डू में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम होता है. पोषक तत्वों से भरपूर ये लड्डू ड्राई फ़्रूट, आटा और देसी घी से बनाए जाते हैं. गोंद के लड्डू की तासीर गर्म होती है. इसके सेवन से शरीर में गर्मी बनी रहती है और ये आपको तमाम प्रकार की बीमारियों से भी बचाती है.

Advertisement

अलसी के लड्डू
सर्दियों में लोग अलसी के लड्डू भी खाते हैं. ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फ़ायदेमंद होते हैं. अलसी में मौजूद फाइबर शरीर को कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Cashew Benefits: ड्रायफ्रूट में काजू है काफी फायदेमंद, दिल-दांत और त्वचा करता है तंदुरुस्त

रागी के लड्डू
रागी का प्रयोग कई प्रकार के व्यंजन बनाने में किया जाता है. पौष्टिक अनाजों में से एक रागी शरीर को संपूर्ण रूप से स्वस्थ रखता है और इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं. बच्चों को रागी के लड्डू खिलाने से इम्युनिटी मज़बूत होती है, 

Advertisement

तिल के लड्डू
वैसे तो तिल का सेवन पूरे साल किया जाता है लेकिन सर्दियों के मौसम में तिल खाना काफी फ़ायदेमंद होता है. इस मौसम में घरों में तिल और गुड़ के लड्डू बनाए जाते हैं. तिल में मौजूद गुण इम्यूनिटी को मज़बूत बनाने में सहायक होते हैं.

मेथी के लड्डू 
मेथी का स्वाद काफ़ी कड़वा होता है. लेकिन सेहत के लिए मेथी बहुत गुणकारी है. मेथी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट एंटी बैक्टीरियल शरीर को कई रोगों से बचाने में मदद करते हैं. सर्दियों में मेथी का लड्डू खाने से इम्युनिटी मजबूत होती है.

यह भी पढ़ें: Banana Leaf: केले के पत्ते पर खाने के फायदे के बारे में एक्सपर्ट ने कही ये बात, मिलती है कई बिमारियों से सुरक्षा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)