
Baaghi 4 New Song: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की आने वाली फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. बीते दिनों इस फिल्म का टीजर दर्शकों के बीच में आ चुका है. इसके अलावा फिल्म के गाने भी रिलीज कर दिए गए हैं. अब इस फिल्म का नया गाना ये मेरा हुस्न जारी हो गया है. जो सोशल मीडिया पर काफी छा रहा है और इस गाने को देखने के बाद दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. इस गाने में एक्ट्रेस हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.
गाना हुआ रिलीज
अगर फिल्म के गाने की बात करें तो हरनाज कौर बहुत ही ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. समंदर किनारे फिल्माए इस गाने में एक्ट्रेस का डांस और एक्सप्रेशन ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं. हरनाज के डांस मूव्ज ने इस गाने को और भी शानदार बना दिया है. मेकर्स को विश्वास है कि पिछले गानों की तरह इस गाने को भी दर्शक पसंद करेंगे. एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार दर्शकों को अपनी तरफ प्रभावित करेगा. इस गाने को शिल्पा राव ने गाया है. यह शिल्पा राव के फैंस के लिए भी एक तरीके से तोहफा है.
ये एक्टर्स आएंगे नजर
अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो हरनाज के अलावा टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. टाइगर श्रॉफ ने भी इस गाने की छोटी सी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा है कि हर धड़कन के साथ जोश बढ़ाएं. यह मेरा हुस्न गाना रिलीज हो गया है. फिल्म के टीजर को देखकर बहुत से लोग इस फिल्म की तुलना रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से कर रहे हैं. आखिर फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को इंप्रेस कर पाएगी, यह आने वाले समय में पता चलेगा.
यह भी पढ़ें : अनुराग कश्यप की 'निशानची' का ट्रेलर कल होगा रिलीज