Payal Rohatgi With NDTV: बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपनी बेबाक बातों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. चाहे कोई राजनीतिक मुद्दा हो या तो बॉलीवुड से जुड़ा मुद्दा हो, वह अपनी बात अपने फैंस के बीच शेयर करती हैं. हाल ही में पायल एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भोपाल आईं. जहां उन्होंने NDTV से बात की और काफी पहलुओं पर अपनी राय रखी.
'मेरा पिछले जन्म का डीएनए'
पायल ने कहा कि यह मेरे पिछले जन्म का डीएनए है कि मुझे कोई बात अच्छी नहीं लगती या तो कोई भी बात मेरे मन में आती है. मैं रखने का प्रयास करती हूं. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं कंप्यूटर इंजीनियर हूं. मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं, जहां पढ़ाई को बहुत महत्व दिया जाता है. लेकिन मैं कुछ अलग करना चाहती थी. मैं मुंबई आ गई और फेमिना मिस इंडिया का हिस्सा बनी. इसके बाद मुझे मेरी डेब्यू फिल्म के लिए कॉल आया था. इससे पहले मैं दो एड्स पहले ही कर चुकी थी.
'जब आप फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं होते'
एक्ट्रेस ने कहा कि जब आप फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं होते तो आपको काफी चीजें समझनी पड़ती हैं. एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर कहा कि आपकी कभी-कभी खराब लोगों के साथ मुलाकात भी होती है. जो लोग प्रोफेशनली नहीं होते, उनसे भी आपका पाला पड़ता है. मेरी भी एक डायरेक्टर के साथ कॉन्ट्रोवर्सी हो चुकी है. जिसके कारण मुझे काफी नुकसान हुआ. मुझे लगता है कि अगर मैं उस बात को पर्सनली हैंडल करती तो सही रहता. लोगों की सोच होती है कि लड़की बहुत ग्लैमरस है तो इजी हो जाता है. अगर मैं वो मैटर मीडिया में ना लाते हुए अगर पर्सनली हैंडल कर लेती, तो मैं बहुत स्मार्ट होती. मुझे जो सही लगा, वो मैंने किया.
यह भी पढ़ें : अदिति राव हैदरी से लेकर सोनल चौहान तक, 2026 के दिलचस्प लाइनअप