Varun Dhawan Latest: अपनी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक बॉर्डर 2 (Border 2) की रिलीज की तैयारी कर रहे वरुण धवन इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. हाल ही में हुए एक AMA (Ask Me Anything) सेशन के दौरान कुछ नकारात्मक टिप्पणियों ने उनकी एक्टिंग को लेकर सवाल खड़े किए. एक यूजर ने उनसे पूछा कि भाई, आपकी एक्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं लोग, उसके लिए क्या बोलोगे? इस पर वरुण ने बेहद स्मार्ट और सधे हुए अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि यही सवाल ने गाना हिट करा दिया, सब एंजॉय कर रहे हैं, रब दी मेहर.
सकारात्मक रूप में बदलने
वरुण का यह जवाब न सिर्फ तीखा था बल्कि नकारात्मकता को सकारात्मक रूप में बदलने का बेहतरीन उदाहरण भी है. आलोचकों को जवाब देते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि वह ट्रोलिंग को दिल से नहीं लगाते, बल्कि अपने काम को बोलने देते हैं. दरअसल, बॉर्डर 2 के साथ वरुण अपने करियर में एक नया मोड़ ले रहे हैं. रोमांटिक और चॉकलेटी बॉय इमेज से हटकर वह पहली बार एक देशभक्ति जोन में नजर आएंगे. यही वजह है कि फिल्म और उससे जुड़े गाने को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे' रिलीज के महज 5 दिनों में ही यूट्यूब पर 42 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है.
फिल्म का हिस्सा
इससे पहले वरुण ने फिल्म को लेकर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा था कि जेपी सर और भूषण कुमार के साथ बॉर्डर 2 जैसी फिल्म का हिस्सा बनना मेरे करियर का बेहद खास पल है. और सनी पाजी, जो मेरे हीरो हैं, उनके साथ काम करना इसे और भी खास बना देता है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार एक साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : शोभिता धुलिपाला अभिनीत चीकातिलो, एक रोमांचक तेलुगू क्राइम-सस्पेंस ड्रामा, प्रीमियर 23 जनवरी से