विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2023

पिता फेमस क्रिकेटर, मां बॉलीवुड एक्ट्रेस, बच्चे हैं बॉलीवुड एक्टर- बताएं नाम

बॉलीवुड की सुपरस्टार फैमिली यानी पटौदी फैमिली का खास कनेक्शन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से है. यहां उनकी बड़ी प्रॉपर्टी है. उनके पुरखे यहीं से हैं. सैफ अली खान से लेकर सारा अली खान तक इसी खानदान से ताल्लुक रखती हैं.

पिता फेमस क्रिकेटर, मां बॉलीवुड एक्ट्रेस, बच्चे हैं बॉलीवुड एक्टर- बताएं नाम
जानें इस फैमिली का नाम
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट को काफी ऊंचाइयों तक ले जाने वाले मंसूर अली खान पटौदी से शायद ही कोई अंजान हो. मंसूर अली को छोड़ उनकी फैमिली में हर किसी का कनेक्शन बॉलीवुड से है. पत्नी शर्मिला टैगोर फेमस एक्ट्रेस, बेटा सैफ अली खान सुपरस्टार और बेटी-बहू से लेकर पोती तक बॉलीवुड का जाना-माना नाम है. भोपाल के नवाब और बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान के पिता पटौदी का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से काफी पुराना और गहरा नाता रहा है. आइए जानते हैं इस फैमिली और झीलो की नगरी के बीच का खास कनेक्शन...

पटौदी परिवार का भोपाल से खास कनेक्शन

पटौदी खानदान के 8वें नवाब इफ़्तिख़ार अली ख़ान पटौदी के बेटे मंसूर अली खान थे. मंसूर अली खान की शादी फिल्म एक्ट्रेस शर्मिला टेगौर से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. बेटा बालीवुड एक्टर सैफ अली ख़ान और बेटी एक्ट्रेस सोहा अली ख़ान हैं. उनकी दूसरी बेटी सबा अली ख़ान ज्वैलरी डिजाइनर है.

भोपाल से चुनावी मैदान में उतरे

एक जमाने में नवाब मंसूर अली क्रिकेट का जाना माना चेहरा बन चुके थे. उन्होंने कांग्रेस की अगुवाई में भोपाल से राजनीति में आने का फैसला किया. चुनाव में खुद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उनके लिए चुनाव प्रचार किया. उनकी बेगम आयशा सुल्तान यानी शर्मिला टैगोर भी सड़क पर उतरकर प्रचार करने में पूरी ताकत झोंक दी. कई क्रिकेटर भी उनके पक्ष में रैली करने आए. हालांकि, उन्हें जीत नहीं मिली और दो बार हार के बाद पटौदी ने राजनीति से खुद को दूर कर लिया.

भोपाल में आलीशान महल

भोपाल में पटौदी फैमिली का आलीशान महल पटौदी पैलेस है. करीब 10 एकड़ एरिया में फैले इस महल की कीमत आज 800 करोड़ रुपए से ज्यादा है. पटौदी के आखिरी नवाब इफ्तिखार अली खान ने इस महल का निर्माण भोपाल के राजघराने से ताल्लुक रखने वाली अपनी बेगम के लिए करवाया था. 1900 के दशक में इंग्लैंड के रॉबर्ट टोर रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के कार्ल मोल्ट वॉन हेंज की मदद से इस महल का डिजाइन बनाया था. 

विरासत है पटौदी पैलेस

मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद 2005 से 2014 तक यह पैलेस नीमराना होटल ग्रुप के पास रहा. तब तक सैफ अली खान या उनकी फैमिली के किसी मेंबर ने इस पैलेस पर कोई दावा नहीं किया था. 2014 में छोटे नवाब ने इसे वापस लिया और इसके मालिक बन गए. पटौदी पैलेस इस परिवार की विरासत का अभिन्न हिस्सा बताया जाता है, क्योंकि यहां सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी और कई पूर्वजों को दफनाया गया है.

150 कमरे का है पटौदी महल

पटौदी पैलेस में एक बेशकीमती गार्डन, बड़ा स्विमिंग पूल, खेती के लिए कुछ जगह और एक अस्तबल भी है. पैलेस में करीब 150 कमरे हैं. इनमें 7 बेडरूम, 7 ड्रेसिंग रूम, बिलियर्ड्स के लिए 7 कमरे, ड्राइंग रूम्स और शानदार डाइनिंग हॉल है. सैफ अली खान ने पटौदी पैलेस वापस लेने के बाद मुंबई के आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर से इसके कुछ हिस्से पर काम करवाया है. इस पैलेस में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड  तक की फिल्में शूट हो चुकी हैं. 'ईट प्रे लव', 'मंगल पांडे : द राइजिंग', 'वीर जारा', 'गांधी : माय फादर' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' जैसी फिल्मों की शूटिंग इसी पैलेस में हुई है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Saif Ali Khan, Pataudi Family, सैफ अली खान
Close