विज्ञापन

प्राइम वीडियो की सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 4' का ट्रेलर हुआ रिलीज

Four More Shots Please: सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे, और मानवी गगरू जैसे शानदार कलाकारों को मुख्य रोल में वापस लाते हुए, प्रतीक स्मिता पाटिल, लिसा रे, राजीव सिद्धार्थ, अंकुर राठी और मिलिंद सोमन अपने-अपने रोल में फिर से नजर आएंगे.

प्राइम वीडियो की सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 4' का ट्रेलर हुआ रिलीज
bollywood news

Four More Shots Please: भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज अपने अंतरराष्ट्रीय एमी-नामांकित ओरिजिनल सीरीज फोर मोर शॉटस प्लीज (Four More Shots Please) के चौथे और अंतिम सीजन का ट्रेलर रिलीज किया. इस साल का अंत स्टाइल में करते हुए, यह अंतिम अध्याय छुट्टियों के मौसम में बिल्कुल सही समय पर आ रहा है, ताकि दर्शकों को अपनी पसंदीदा गर्ल गैंग के साथ एक आखिरी, दिल से भरी हुई मुलाकात का अनुभव हो सके. जिसने स्क्रीन पर आधुनिक महिला मित्रता की परिभाषा बदल दी. नए सीजन में चारों महिलाएं एक आखिरी बार लौटती हैं, न कि सब कुछ फिर से शुरू करने के लिए, बल्कि जो उन्होंने शुरू किया उसे पूरा करने के लिए. ज्यादा समझदार और खुद के प्रति पूरी तरह ईमानदार.

कलाकारों को मुख्य रोल में

सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे, और मानवी गगरू जैसे शानदार कलाकारों को मुख्य रोल में वापस लाते हुए, प्रतीक स्मिता पाटिल, लिसा रे, राजीव सिद्धार्थ, अंकुर राठी और मिलिंद सोमन अपने-अपने रोल में फिर से नजर आएंगे. इस सीजन में डिनो मोरिया, अनसूया सेनगुप्ता और कुणाल रॉय कपूर के साथ यह चौकड़ी फिर से एक्शन में नजर आएगी. प्रितिश नंदी कम्युनिकेशंस द्वारा निर्मित, रंगिता प्रितिश नंदी और इशिता प्रितिश नंदी द्वारा क्रिएट की गई इस सीरीज को देविका भगत ने बनाया और लिखा है. जबकि संवाद इशिता मोइत्रा ने दिए हैं. फोर मोर शॉटस प्लीज के चौथे सीजन का निर्देशन अरुणिमा शर्मा और नेहा पार्टी मत्यानी ने किया है. यह सीरीज भारत समेत दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 19 दिसंबर को केवल प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी.

भावनात्मक और शानदार ढंग से

ट्रेलर एक ऐसे दौर के अंत की झलक दिखाता है और यह दौर वाकई बेहद खास रहा है. यह जिंदादिली, भावनाओं और खूबसूरत अव्यवस्था से भरी एक झलक है, यह चारों के सफ़र के आखिरी चैप्टर की एक जिंदादिल, भावनात्मक और शानदार ढंग से उलझी हुई झलक है. जो उस कॉमेडी से भरी हुई है जिसने लाखों लोगों को पहली बार प्यार करने पर मजबूर किया था. वह हंसी जो आंसुओं में बदल जाती है. वे झगड़े जो आखिरकार ठीक हो जाते हैं. वे गलतियाँ जिन्होंने उन्हें संवारा. वे जीतें जिन्होंने मायने रखा और वह अटूट बहन का रिश्ता जिसने दर्शकों को हर सीजन में वापस खींचा.

यह भी पढ़ें : Tridha Choudhury Exclusive: 'मैंने कपिल शर्मा को परेशान किया, फिल्म में सभी धर्मों का सम्मान किया गया..'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close