Vijay-Mrinal's Film: विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म द फैमिली स्टार (The Family Star) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, कि जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो दर्शक इस फिल्म को काफी पसंद करेंगे. लेकिन, इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला. वहीं फिल्म थिएटर में 20 दिन भी नहीं टिक पाई. इसके बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. आप इस फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, चलिए हम आपको बताते हैं.
ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म द फैमिली स्टार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोई खास नहीं रहा. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म 50 करोड़ रुपए के बजट में बनी है. लेकिन, यह फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 19वें दिन तक 21.37 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया. इस फिल्म को ऑडियंस नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म को 20 दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने का फैसला किया है.
कहां देख सकते हैं आप इस फिल्म को?
फिल्म द फैमिली स्टार को आप ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो (OTT Platform Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं. यह फिल्म 26 अप्रैल को इस ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है. आप इस फिल्म को घर बैठे अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं. फिल्म में विजय ने गोवर्धन की भूमिका निभाई है, जिसके लिए उसके परिवार की खुशियां सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. बाद में उसके जीवन में इन्दु यानी मृणाल ठाकुर की एंट्री होती है. जिसके बाद वह एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं.