विज्ञापन

'120 बहादुर' की मेकिंग पर डायरेक्टर ने बताई दिलचस्प बातें

120 Bahadur: हिमालय की कड़ाके की ठंड और बर्फीली चोटियों के बीच सेट यह फिल्म उन जांबाज सैनिकों की हिम्मत, त्याग और अदम्य साहस को दिखाएगी, जिन्होंने मुश्किल हालात में भी अपनी जमीन आखिरी दम तक नहीं छोड़ी.

'120 बहादुर' की मेकिंग पर डायरेक्टर ने बताई दिलचस्प बातें
120 Bahadur

120 Bahadur: रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की एक्सेल एंटरटेनमेंट हमेशा से हिंदी सिनेमा को दमदार कहानियां देने के लिए जाना जाता है. ऐसे में वह अपने अगले बदले बड़े प्रोजेक्ट के रूप में 120 बहादुर (120 Bahadur) लेकर आ रहे हैं, जिसे लेकर जबरदस्त चर्चा हर तरफ है. इस फिल्म में फरहान अख्तर लीड रोल निभा रहे हैं, जबकि इसकी कहानी रेजांग ला में 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है.

डायरेक्टर रजनीश घई ने बताया

हिमालय की कड़ाके की ठंड और बर्फीली चोटियों के बीच सेट यह फिल्म उन जांबाज सैनिकों की हिम्मत, त्याग और अदम्य साहस को दिखाएगी, जिन्होंने मुश्किल हालात में भी अपनी जमीन आखिरी दम तक नहीं छोड़ी. डायरेक्टर रजनीश घई ने बताया है कि इस प्रोजेक्ट को बेहद बड़े लेवल पर तैयार किया गया है. वह ये भी कहते हैं कि इस ऐतिहासिक और कभी न भूलने वाली कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए बहुत बारीकी से तैयारी और कड़ी मेहनत की गई है. रजनीश कहते हैं कि फिल्म का स्केल बहुत ही बड़ा है. जरा सोचिए, 14,000 फीट की ऊंचाई पर 600 लोगों के क्रू के साथ शूटिंग करना. जहां शूट में इस्तेमाल होने वाले बड़े-बड़े उपकरण जैसे क्रेन, लाइटिंग ट्रक, हथियार और सैकड़ों एक्स्ट्रा कलाकार, उस बेहद मुश्किल हालातों में काम कर रहे थे. कभी-कभी हम रात में माइनस 8 डिग्री में भी शूटिंग कर रहे थे. यह शानदार था, लेकिन हर कोई जम रहा था लेकिन जितना काम हमने पूरा किया वह सच में कमाल था.

'जो हमारी आंखें देखती हैं'

उन्होंने आगे समझाते हुए कहा कि आप खुद सोचिए 120 भारतीय सैनिक, 3,000 चीनी सैनिकों से हिमालय में लड़ रहे हैं. इसमें भव्यता क्यों नहीं होगी? लद्दाख में खड़े होकर ही हम इतना छोटा महसूस करते हैं, और कोई भी कैमरा लेंस उस खूबसूरती को पूरी तरह से नहीं कैद कर सकता जो हमारी आंखें देखती हैं. रजनीश ने आगे कहा कि फिल्म के एक्शन, धमाके, हाथ से लड़ी गई लड़ाई, और वॉर के सीक्वेंस एक बहुत बड़े कैनवास पर फिल्माए गए हैं. हमने लगभग 35 मिनट लंबा क्लाइमेक्स शूट किया है. मुझे नहीं लगता कि भारत में किसी ने ऐसा कुछ करने की कोशिश की है. सबसे जरूरी बात यह है कि हमारा वॉर सीन बिलकुल असली लगता है. 

ये भी पढ़ें- इस महीने मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close