विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2025

आने वाले 6 महीने होंगे बहुत ही खास, सिनेमाघरों में रिलीज होंगी ये फिल्में

Films Released In 2025: इस लिस्ट में सबसे पहले नाम फिल्म धड़क 2 का आता है. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की प्रेम कहानी दर्शकों को दिखाई देगी.

आने वाले 6 महीने होंगे बहुत ही खास, सिनेमाघरों में रिलीज होंगी ये फिल्में
Films Released In 2025

Films Released In 2025: यह साल सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही अच्छा रहा. क्योंकि बीते महीनों काफी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. जिसमें कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़े. उसमें एक सबसे बड़ा नाम फिल्म सैयारा (Saiyaara) का है. जो कि इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. अब हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इन आने वाले महीनों में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी और जिनका दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

धड़क 2 (Dhadak 2)

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम फिल्म धड़क 2 का आता है. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की प्रेम कहानी दर्शकों को दिखाई देगी. इस फिल्म को लेकर दर्शकों का काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

120 बहादुर (120 Bahadur)

फरहान अख्तर की यह फिल्मी 21 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में फरहान अख्तर खुद एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में 1962 के भारत-चीन युद्ध की एक झलक दर्शकों को दिखाई देगी. फिल्म का टीजर अगस्त में रिलीज हो सकता है.

वॉर 2 (War 2)

ऋतिक रोशन की यह फिल्म 14 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर भिड़ते हुए नजर आएंगे. ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी भी रोमांस करती हुई नजर आएंगी.

परम सुंदरी (Param Sundari)

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरी का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट अभी नहीं हुआ है. दर्शक इस फिल्म में इन दोनों की जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

बागी 4 (Baaghi 4)

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 आने वाली 5 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ सोनम बाजवा और संजय दत्त अहम किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म का भी दर्शक काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : 'सैयारा' का पांचवे दिन का कलेक्शन आया सामने, इन फिल्मों को किया पीछे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close