
Baaghi 4 Teaser: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) का टीजर रिलीज हो गया है. जिसमें टाइगर ने फिर से धमाकेदार वापसी की है. लेकिन इस बार टीजर में उनका रूप बहुत ही उग्र देखा जा रहा है और बदला लेने की भावना से नजर आ रहा हैं.
टीजर हुआ रिलीज
आज फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. दर्शकों को इस टीजर में फिल्म एनिमल (Animal) की झलक दिखाई दे रही है. यह एक ऐसे आशिक की कहानी है जो बदला लेने के लिए निकलता है. उसका सामना संजय दत्त के किरदार से होता है, जो देखने में बहुत ही खूंखार लग रहा हैं. इस फिल्म के पिछले तीन पार्ट दर्शकों के बीच में आ चुके हैं. इन पार्ट्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म के गानों ने भी हर दर्शक का दिल जीता था. बॉलीवुड को इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ एक एक्शन हीरो के रूप में मिले हैं. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि टाइगर, सोनम और हरनाज का एक्शन दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाता है. संजय दत्त के लुक की भी लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.
हरनाज कौर कर रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू
इस फिल्म में पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस टीजर में उनके लुक ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है. इस टीजर ने फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना बढ़ा दिया है और टाइगर के फैंस इस फिल्म रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Exclusive: क्या पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री पाकिस्तानी एक्टर्स को करती है सपोर्ट ? सिंगर ने कही अंदर की बात
यह भी पढ़ें : Kamalika Guha Interview: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' जल्द होगा खत्म? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा