विज्ञापन

Exclusive: क्या पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री पाकिस्तानी एक्टर्स को करती है सपोर्ट ? सिंगर ने कही अंदर की बात

Harleen Singh Latest: सिंगर ने कहा कि मैं भारत के तमाम शहरों में स्टेज शो करता हूं और मैंने देखा है कि पंजाबी म्यूजिक सबको पसंद आता है. मैं ज्यादा नहीं सोचता बस इतना है कि जो मेरा काम है उसमें अपना बेस्ट देता हूं.

Exclusive: क्या पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री पाकिस्तानी एक्टर्स को करती है सपोर्ट ? सिंगर ने कही अंदर की बात
Harleen Singh Latest

Harleen Singh Latest: इन दिनों रीजनल सिनेमा का क्रेज ज्यादा ही बढ़ता जा रहा है, क्योंकि काफी पंजाबी और साउथ एक्टर्स बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) सहित काफी पंजाबी एक्टर्स बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. कुछ समय पहले वह अपनी पंजाबी फिल्म सरदार जी (Sardaar Ji 3) को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में रहे थे. क्योंकि उनकी इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) ने काम किया था. हाल ही में भोपाल आए पंजाब इंडस्ट्री के फेमस सिंगर हरलीन सिंह (Harleen Singh) ने NDTV से पंजाबी इंडस्ट्री के बारे में काफी कुछ राज खोलें.

'पंजाबी म्यूजिक सबको पसंद आता है'

सिंगर ने कहा कि मैं भारत के तमाम शहरों में स्टेज शो करता हूं और मैंने देखा है कि पंजाबी म्यूजिक सबको पसंद आता है. मैं ज्यादा नहीं सोचता बस इतना है कि जो मेरा काम है उसमें अपना बेस्ट देता हूं. जब आप अपना बेस्ट दोगे तो आपके आसपास का माहौल बदल जाता है. कभी-कभी मैं पंजाबी कम्युनिटी के लिए शो करता हूं और कभी नॉन पंजाबी कम्युनिटी के लिए भी शो करता हूँ.

'नेशनल सिनेमा में काम करने के लिए भाषा आना जरूरी'

सिंगर ने आगे कहा कि अगर आप पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं तो आपको पंजाबी भाषा आना बहुत जरूरी है. पंजाबी भाषा सीखना बहुत ही आसान है, जो कोई भी पंजाब में दो-तीन साल रह जाएगा वो बहुत ही आसानी से पंजाबी सीख जाएगा. एक्ट्रेस के लिए रीजनल सिनेमा में आना बहुत आसान है. क्योंकि उनसे डबिंग करा दी जाती है.

क्या पाकिस्तान एक्टर्स को करते हैं सपोर्ट? 

जब सिंगर से पूछा गया कि पंजाब इंडस्ट्री पाकिस्तानी एक्टर्स को सपोर्ट करती है? इस बात पर हरलीन ने कहा कि मुझे लगता है कि दर्शकों को थोड़ा सा समझना पड़ेगा जो फिल्म पहले ही शूट हो चुकी है. उस पर क्यों बवाल करना है? क्योंकि जो फिल्म बनी है, उसमें हम इंडियन्स का ही पैसा लगा है. हम इस चक्कर में अपने देश की ग्रोथ क्यों रोकें. मुझे नहीं लगता दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 बैन होना था. अगर आपको सब कुछ बंद करना है तो क्रिकेट मैच भी बंद होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Kamalika Guha Interview: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' जल्द होगा खत्म? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close