![Sunil Pal Exclusive: 'रणवीर इलाहाबादिया न आर्टिस्ट है ना कॉमेडियन, हमको शोज करने में दिक्कत हो रही है' Sunil Pal Exclusive: 'रणवीर इलाहाबादिया न आर्टिस्ट है ना कॉमेडियन, हमको शोज करने में दिक्कत हो रही है'](https://c.ndtvimg.com/2025-02/thg7rrn_s1_625x300_11_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Sunil Pal Exclusive With NDTV: कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) का शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Talent) से सुर्खियों में आए रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं. बता दें, बीते दिन उन्होंने माता-पिता को लेकर एक अश्लील कमेंट किया. जिसके बाद उनका विरोध होना शुरू हो गया. रणवीर ने बाद में इस विषय को लेकर माफी भी मांगी. लेकिन रणवीर लगातार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और आम लोगों के टारगेट पर आते जा रहे हैं. बॉलीवुड कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने NDTV से बात की और इस विषय को लेकर अपनी राय रखते हुए नजर आए.
'ये लोग न आर्टिस्ट हैं ना कॉमेडियन'
सुनील पाल ने इन दिनों चल रही भद्दी कॉमेडी को लेकर कहा कि जो लोग इस तरीके की भद्दी कॉमेडी कर रहे हैं. वह लोग न आर्टिस्ट हैं ना ही कॉमेडियन हैं. कॉमेडी वह चीज है जो रोते हुए इंसान को हंसा दे. यह एक दवा है, लेकिन यह लोग जो कर रहे हैं वो कॉमेडी नहीं है. इनके पास ना कंटेंट है ना कुछ है, क्यों ना इनको अवार्ड मिल रहे हों. ये गाली गलौज करने वाले और गंदे शब्द प्रयोग करने वाले लोग हैं.
'इसमें लड़कियां भी हैं शामिल'
सुनील ने आगे कहा कि जिस तरीके की भद्दी कॉमेडी आजकल हो रही है. उसमें कुछ लड़कियां भी शामिल हैं. इन सब चीजों का महिलाओं पर असर पड़ रहा है. हमारे देश में महिलाओं को देवी माना जाता है. आज हमारे देश की राष्ट्रपति एक महिला है. मुझे लगता है कि ऐसे लड़के और लड़कियों को 10 साल की सजा होना चाहिए.
'इनको बड़े-बड़े शोज में बुलाया जाता है'
सुनील ने आगे कहा कि इनको कौन बनेगा करोड़पति जैसे शो में बुलाया गया. मैं इस शो के मेकर्स से काफी नाराज हूं और अगर मैं चाहूं तो इन लोगों पर केस कर सकता हूं. लेकिन मैं अमिताभ बच्चन जी का बहुत बड़ा फैन हूं, इसलिए नहीं करूंगा. इसके अलावा इनको और भी बड़े-बड़े शोज में बुलाया जा रहा है जो की सही नहीं है. ये लोग समाज को खराब कर रहे हैं.
क्या गाली देना जरूरी है ?
जब सुनील से पूछा गया कि बिना गाली के कॉमेडी पूरी नहीं होती क्या? इसका जवाब देते हुए कॉमेडियन ने कहा कि नहीं यह सब गलत बात है. मैं काफी लंबे समय से कॉमेडी कर रहा हूं. कपिल शर्मा भी कॉमेडी कर रहे हैं. यह लोग कलाकार नहीं हैं, यह बदनाम होकर सक्सेस पाना चाह रहे हैं. इन लोगों की वजह से हमारा नाम खराब हो रहा है.
'हमको शोज करने में दिक्कत हो रही है'
सुनील ने आगे कहा कि इन लोगों की वजह से हमको शोज करने में काफी दिक्कत हो रही है. क्योंकि हम कहीं भी शोज करने के लिए जाते हैं तो पहले ही हमसे बोल दिया जाता है कि आप कोई चीप कॉमेडी तो नहीं करोगे ना. क्योंकि हमारी फैमिली भी हमारे साथ बैठी हुई है. हम शोज करने में बहुत डरे हुए हैं और इन लोगों की वजह से हमारा काम खतरे में आ चुका है. मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि इस बारे में एक सख्त निर्णय लें.
ये भी पढ़े: रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट पर मुकेश खन्ना ने जताई नाराजगी, कहा-'लोगों को पकड़कर मारना..'