
Sonu Sood On Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी की धूम पूरे देश भर में दिखाई दे रही है. आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाते हैं. बता दें, लोगों के घरों में काफी दिन पहले से गणेश चतुर्थी की तैयारी होना शुरू हो जाती है. जहां बप्पा के भक्त उनको बड़े धूमधाम से घर में लेकर आते हैं. बप्पा के आगमन पर काफी लोग भावुक भी दिखाई देते हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) भी गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इस उत्सव के बारे में काफी कुछ बताया.
सोनू सूद ने ये कहा
सोनू सूद ने कहा कि 28 साल से गणपति ला रहे हैं, डेकोरेशन और गणपति उनकी पत्नी सोनाली चुनती हैं , हर तरह का प्रसाद बनता है पंजाबी खाना भी खीर, हलवा, सभी दोस्तों के यहां गणपति पर जाता हूं. खास तौर पर संघर्ष के दिनों के दोस्तों के यहां जाता था. मैं यही कहता हूं कि बप्पा ने मुझे माध्यम चुना है, लोगों की मदद करने के लिए. मुझे पहली बार के बप्पा याद हैं क्यूंकि मुझे कुछ नहीं आता था और मैं डरा हुआ था कि कुछ गलती ना हो जाये तो अपने दोस्तों से पूंछ पूंछ कर सब कर रहा था. गणपति के वक्त खाने पीने का ध्यान नहीं रखता क्योंकि बप्पा के प्रसाद में कैलोरीज नहीं बल्कि आशीर्वाद होता है. मेरे घर में दो बार आरती होती है और मेरी कोशिश होती है कि दोनों आरती में रहूं. बप्पा के हिसाब से हम अपना शेड्यूल एडजस्ट करते हैं.
ये एक्टर्स ने पोस्ट किया शेयर
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी गणेश चतुर्थी बड़े खुशी के साथ मनाते हैं और अपना बिजी समय निकालकर गणेश उत्सव पर अपने परिवार के साथ रहते हैं. बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, किरण खेर, सोहा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें : 'छोरियां चली गांव' के सेट पर मनाया जाएगा गणेश उत्सव