
Sonali Kulkarni With NDTV: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जल्द ही अपने नए शो द ट्रायल सीजन 2 (The Trial Season 2) को लेकर आ रही हैं. बता दें, उनका शो 19 सितंबर को ओटीटी प्लेटफार्म जियो हॉटस्टार (JioHotstar) पर रिलीज होने जा रहा है. जहां काजोल फिर से अपने फैंस के बीच आ रही हैं. काजोल के अलावा इस सीरीज में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. हाल ही में सोनाली ने NDTV से बात की और सीरीज को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.
'किसी के साथ आपको जंग लड़नी है'
सोनाली ने कहा कि जिंदगी आपको एक बार मौका देती है कि आपको किसी के साथ जंग लड़नी है. जंग लड़ने के लिए जिंदगी ऐसा मोहरा देती है, जिसके लिए आप शुक्रिया कह सकते हो. जंग लड़ने के लिए मेरे साथ काजोल हैं. वह ऐसी एक्ट्रेस हैं मैं जिनकी बहुत बड़ी फैन हूं. जिनका परफॉर्मेंस पूरे इंडिया के साथ-साथ मैं भी देखती आई हूं. मुझे लगता है उन जैसी एक्ट्रेस हमारी इंडस्ट्री में कोई नहीं है. उनके साथ लड़ाई करने में मुझे जो मजा आया. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं.
'मैंने काजोल के साथ क्रिकेट खेला है'
एक्ट्रेस ने आगे बड़े मजाकिया अंदाज में कहा कि मैंने किसी टीम के साथ नहीं बल्कि काजोल के साथ क्रिकेट खेला है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं बॉलीवुड में काफी कैट फाइट देख चुकी हूं. कभी आप ऑफ कैमरा मिलेंगे तो मैं आपको बिना नाम लिए किस्से सुनाऊंगी. अगर किसी फिल्म या सीरीज में अगर मेरे कम सीन होते हैं तो मुझे उसमें कोई दिक्कत नहीं होती. इससे पहले भी मैं काफी प्रोजेक्ट कर चुकी हूं. जिसमें मेरा सिर्फ एक सीन था. लेकिन मैंने वह भी बहुत अच्छे तरीके से निभाया.
'मैं खुद को बड़ा नहीं मानती'
सोनाली ने आगे कहा मैं खुद को बड़ी एक्ट्रेस नहीं मानती. मुझे लगता है कि फिल्म के लेखक और दूसरे लोग मुझसे बड़े हैं. मुझे पता है कि कोई भी प्रोजेक्ट को बनाने के लिए लेखक और डायरेक्टर उस पर कितना काम करते हैं. एक-एक लाइन को लेकर कितना सोचते हैं और इसके बाद एक्टर्स उस प्रोजेक्ट को लेकर नाटक करते हैं, वो सही नहीं है.
ऐसे किरदार निभाना चाहती हैं
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं आगे चलकर और कई तरीके के किरदार निभाना चाहती हूं. जैसे मैंने कभी नहीं सोचा था कि शो द ट्रायल सीजन 2 में मुझे इस तरीके का किरदार मिलेगा. स्पोर्ट्स ऐसा टॉपिक है जो मेरे दिल के करीब है. मैं स्पोर्ट्स में हिस्सा लेती आई हूं. इन विषय पर बने प्रोजेक्ट पर काम करना चाहती हूं.
ये भी पढ़े: अनुराग कश्यप को 'बंदर' के निर्देशक के रूप में चुनने के बारे में एक दिलचस्प किस्सा