
A.R. Murugadoss: शिवकार्तिकेयन पहली बार मशहूर फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगदॉस (A.R. Murugadoss) के साथ धमाकेदार एक्शन थ्रिलर दिल मद्रासी (Dil Madrasi) में नजर आने वाले हैं. इस बड़े ऐलान ने फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. यह फिल्म अमरन के पावरहाउस परफॉर्मर और कई सुपरहिट ब्लॉकबस्टर्स दे चुके मास्टर स्टोरीटेलर का शानदार संगम होगी. श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले बन रही यह फिल्म हाई-ऑक्टेन सिनेमा का मजा देने का वादा करती है और बॉक्स ऑफिस पर गूंजदार धमाका करने की पूरी तैयारी में है. बढ़ते इंतजार के बीच मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से सिर्फ 30 दिन पहले धमाकेदार नया पोस्टर जारी कर काउंटडाउन की शुरुआत कर दी है.
'दिल मद्रासी' का दमदार नया पोस्टर
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दिल मद्रासी का दमदार नया पोस्टर शेयर करते हुए ऐलान किया कि फिल्म अब रिलीज से सिर्फ़ 30 दिन दूर है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा कि बस गुस्सा. बस बुराई. रहम बिल्कुल नहीं. #DilMadharaasi सिनेमाघरों में 5 सितंबर से, बस 30 दिन बाकी. फिल्म के टाइटल की झलक ने ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह जगा दिया है. शिवकार्तिकेयन इस बार एक दमदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जिसे देखने के लिए फैंस बेताब हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सुदीप एलामोन ने संभाली है, जबकि म्यूजिक का जादू अनिरुद्ध रविचंदर बिखेरेंगे. ‘वाय थिस कोलावेरी दी' से म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाले अनिरुद्ध ने पिछले कुछ सालों में बेस्ट, विक्रम, जेलर, जवान, लियो, इंडियन 2 जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का संगीत दिया है.
Pure wrath. Pure evil. No mercy. 🔥#Madharaasi in theatres from September 5. Just 30 days away!#DilMadharaasi#MadharaasiFromSep5@SriLakshmiMovie @Siva_Kartikeyan @ARMurugadoss @anirudhofficial @VidyutJammwal #BijuMenon @rukminitweets @actorshabeer @vikranth_offl… pic.twitter.com/6TUqgAtQ4R
— Sri Lakshmi Movies (@SriLakshmiMovie) August 6, 2025
ए.आर. मुरुगदॉस एक मशहूर डायरेक्टर
ए.आर. मुरुगदॉस एक मशहूर डायरेक्टर हैं, जो खास तौर पर सामाजिक मुद्दों पर बनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने गजनी, कथ्थी जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. अनिरुद्ध रविचंदर एक मशहूर म्यूजिक कंपोजर और प्लेबैक सिंगर हैं. वह तमिल सिनेमा में काम करते हैं, लेकिन तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी उनका योगदान रहा है. दिल मद्रासी 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: अर्जुन रामपाल ने कहा- ‘खुद को अपडेट करना पड़ता है, जैसे सॉफ्टवेयर..'