
Sikandar: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जहां इस फिल्म का दर्शकों के बीच काफी अच्छा खासा क्रेज देखा जा रहा था. लेकिन यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में ना कामयाब साबित हो रही है. बता दें, इस फिल्म को ऑडियंस का मिक्स रिव्यू मिल रहा है. जहां फिल्म की कहानी भी दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आ रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि अभी तक फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा.
अभी तक का कलेक्शन
अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन 29 करोड़ रूपये वहीं तीसरे दिन 19.5 करोड़ रूपये, चौथे दिन 9.75 करोड़ रूपये. अब फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पांचवें दिन 5.75 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है. फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 90 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. जहां इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार काफी धीमी हो गई है.
क्या बजट वसूल पाएगी ?
रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रूपये के आसपास का बताया जा रहा है. वहीं फिल्म ने अभी तक 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा भी पार नहीं किया है. जहां हर दिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम होता जा रहा है. जहां पांचवें दिन फिल्म का हाल कुछ खास नहीं रहा. अब सबसे बड़ी बात यह है कि यह फिल्म अपना बजट वसूल पाएगी या नहीं. अभी की स्थिति देखते हुए तो यह काफी मुश्किल नजर आ रहा है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि यह फिल्म का कलेक्शन कहां तक पहुंचता है. जहां इस फिल्म के फ्लॉप होने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है.
ये भी पढ़े: किसी भी एक्ट्रेस को क्यों नहीं छूते थे मनोज कुमार ?