विज्ञापन

श्रेया घोषाल का गीत 'ओ कान्हा रे' हुआ रिलीज, जन्माष्टमी से पहले फैंस को दिया तोहफा

Shreya Ghoshal New Song: श्रेया घोषाल ने कहा कि यह गीत राधा और कृष्ण के बीच पवित्र बंधन को समर्पित है. गीत के बोल सावेरी वर्मा ने लिखे हैं. श्रेया ने आगे कहा कि मैं फिल्मी और नॉन फिल्मी म्यूजिक पर काम कर रही थीं. 

श्रेया घोषाल का गीत 'ओ कान्हा रे' हुआ रिलीज, जन्माष्टमी से पहले फैंस को दिया तोहफा
Shreya Ghoshal New Song

Shreya Ghoshal New Song: श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव  को लेकर आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी काफी उत्सुक हैं. लोग जन्माष्टमी के आने का इंतजार काफी बेसब्री से करते हैं. जन्माष्टमी को लेकर देश भर में धूम दिखाई दे रही है. दूसरी तरफ बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने भी अपना नया गीत 'ओ कान्हा रे' रिलीज कर दिया है. हाल ही में श्रेया ने इस गीत के बारे में काफी कुछ कहा.

श्रेया घोषाल ने ये कहा

श्रेया घोषाल ने कहा कि गीत के बोल सावेरी वर्मा ने लिखे हैं. मैंने जन्माष्टमी के लिए राधा कृष्ण को समर्पित करने के लिए यह गीत बनाया है. यह मेरी संगीत में पुष्पांजलि है, जिसे मैं भगवान श्री कृष्ण के चरणों में अर्पित करना चाहती हूं. कृष्णा मेरे लिए प्रेम और भक्ति का प्रतीक हैं, उनकी कहानी मेरे दिल को सुकून देती और मुझे नई ऊर्जा प्रदान करती है. घोषाल के अलावा बॉलीवुड के काफी सिंगर्स हैं. जिन्होंने श्री कृष्णा पर गीत गाए हैं. जिसमें लता मंगेशकर, अनुराधा पौडवाल, कैलाश खेर जैसे तमाम बड़े सिंगर्स का नाम आता है. बता दें, यह सिंगर बॉलीवुड फिल्मों के अलावा धार्मिक गाने भी गाते हैं. जिनको दर्शक काफी पसंद करते हैं. बॉलीवुड की काफी फिल्मों में भी श्री कृष्ण के ऊपर गाने फिल्माए गए हैं. जिसमें लगान, किसना समेत काफी फिल्मों के नाम शामिल हैं.

यह गीत बेहद खास

श्रेया ने आगे कहा कि यह गीत उनके लिए बहुत ही खास है. क्योंकि उनकी यह संगीतमय यात्रा के साथ-साथ एक मां के रूप में उनकी भावनाओं को भी दिखाता है. वह अपने बच्चों के साथ श्री कृष्ण की कहानी शेयर करती हैं. बता दें, श्रेया घोषाल का यह गीत प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध है. जिसको आप कभी भी अपने परिवार के साथ सुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 'बागी 4' का टीजर हुआ रिलीज, दिखा खून खराबा

यह भी पढ़ें : Exclusive: क्या पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री पाकिस्तानी एक्टर्स को करती है सपोर्ट ? सिंगर ने कही अंदर की बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close