Raktanchal season 3: बेहद लोकप्रिय क्राइम-ड्रामा वेब-सीरीज रक्तांचल (Raktanchal) के निर्माताओं ने अपने तीसरे सीजन पर काम शुरू कर दिया है. जिसकी शूटिंग वर्तमान में लखनऊ और वाराणसी के आसपास के इलाकों में चल रही है. 1980 के दशक के पूर्वांचल के सत्ता संघर्ष और अपराध-राजनीति के गठजोड़ के यथार्थवादी चित्रण के लिए जानी जाने वाली यह सीरीज अपनी मूल और प्रामाणिक पृष्ठभूमि को बनाए रखने के लिए एक बार फिर उत्तर प्रदेश लौट रही है.
दमदार अभिनय के कारण
रक्तांचल का पहला प्रसारण 2020 में हुआ और अपनी बेबाक कहानी, तीव्र प्रतिद्वंद्विता और दमदार अभिनय के कारण यह जल्दी ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गया. युवा माफिया की पृष्ठभूमि पर आधारित यह बेहद लोकप्रिय श्रृंखला पूर्वी उत्तर प्रदेश में गैंगवार और राजनीतिक महत्वाकांक्षा के उदय को दर्शाती है. इसके दूसरे सीजन ने संघर्ष को और भी विस्तृत कर दिया, जिससे दर्शक अगले अध्याय के लिए उत्सुक हो गए. तीसरे सीजन में कहानी को और भी रोमांचक मोड़ पर ले जाने की उम्मीद है, जिसमें दांव ऊंचे होंगे, किरदारों का विकास गहराई से होगा और टकराव और भी तीव्र होंगे. हालांकि निर्माता कहानी के विवरण को गुप्त रख रहे हैं, सूत्रों का कहना है कि नया सीजन अतीत में हुए सत्ता परिवर्तन के परिणामों का पता लगाएगा और मुख्य किरदारों के लिए नई चुनौतियां पेश करेगा.
जड़ों से जुड़ा रहा
इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि रक्तांचल हमेशा से अपनी जड़ों से जुड़ा रहा है. लखनऊ और वाराणसी के आसपास शूटिंग करने से टीम को कहानी की मांग के अनुरूप सही माहौल और बारीकियां पकड़ने में मदद मिलती है. बेहद लोकप्रिय इस सीरीज का तीसरा सीजन पहले से कहीं ज्यादा भव्य और रोमांचक होगा. इस शो में पिछले सीजन के जाने-पहचाने चेहरे नजर आएंगे, जिनमें क्रांति प्रकाश झा और निकितिन धीर शामिल हैं, जिन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. पूरी कास्ट और रिलीज डेट के बारे में आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की क्लास ऑफ 2025 से मिलिए: नई पीढ़ी ने संभाली कमान