
Shefali Jariwala: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की बीते दिनों कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. इस खबर ने आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को परेशानी में डाल दिया है. क्योंकि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को इतने फिट होने के बावजूद भी कार्डियक अरेस्ट जैसी बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें शेफाली के अलावा काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. हाल ही में शेफाली की करीबी दोस्त पूजा भाई (Pooja Ghai) ने एक इंटरव्यू के दौरान उनके अंतिम पलों को याद किया और काफी कुछ बताया.
करीबी दोस्त ने ये कहा
एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान शेफाली की दोस्त पूजा घई ने उस रात को याद करते हुए कहा कि मुझे पराग और उनके परिवार से पता चला कि घर में एक दिन पहले सत्यनारायण की पूजा हुई थी. जब शेफाली के अंतिम संस्कार के लिए हम उनके घर में गए तो हमने देखा कि पूरा घर पूजा के लिए सजा हुआ था. इससे साफ था कि घर में पहले पूजा हुई थी. उन्होंने आगे कहा कि उस रात दोनों ने खाना खाया और पराग अपने कुत्ते को घुमाने के लिए नीचे ले गए. इसके बाद हाउस हेल्पर ने पराग को कॉल करके कहा कि दीदी की तबीयत ठीक नहीं है. उसके बाद पराग ने हेल्पर को नीचे आकर कुत्ते को घुमाने के लिए कहा. पराग ऊपर आ गए थे. जब वह ऊपर गए तो शेफाली की नब्ज चल रही थीं. लेकिन वह आंखें नहीं खोल रही थीं. जिसके बाद उनको हॉस्पिटल लेकर गए, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर ये कहा
पूजा ने आगे कहा कि अच्छा है कि शेफाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ी नहीं आई, वरना पराग को पुलिस की पूछताछ से गुजरना पड़ता. वह पहले से ही दुखी है, अगर रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ी आ जाती तो उसे हर वक्त मीडिया और पुलिस की नजरों में ही रहना पड़ता. यह सब बताते हुए पूजा काफी इमोशनल भी हो गई थीं.
ये भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला की मौत से घबराईं राखी सावंत, लड़कियों को दी सलाह