विज्ञापन

नए साल पर नेचुरल स्टार नानी ने फैंस को दिया सरप्राइज, 'द पैराडाइज' का नया पोस्टर रिलीज

The Paradise Latest: नए साल की शुरुआत के साथ ही नेचुरल स्टार नानी ने अपनी आने वाली और सबसे ज्यादा इंतजार की जानेवाली फिल्म द पैराडाइज की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए पोस्टर जारी किया, जिसके साथ उन्होंने 2026 में ब्लॉकबस्टर एंट्री मारी.

नए साल पर नेचुरल स्टार नानी ने फैंस को दिया सरप्राइज, 'द पैराडाइज' का नया पोस्टर रिलीज
bollywood news

The Paradise Latest: साल 2026 सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास होने जा रहा है. क्योंकि इस साल बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ काफी साउथ की फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. बीते दिनों फिल्म इक्कीस भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. काफी फिल्में हैं जो आने वाले महीनों में रिलीज होंगी. बता दें, इस साल एक्टर नानी ने फैंस को एक सरप्राइज दिया है. आखिर वह सरप्राइज है कि आपको बताते हैं.

कैप्शन शेयर 

नए साल की शुरुआत के साथ ही नेचुरल स्टार नानी ने अपनी आने वाली और सबसे ज्यादा इंतजार की जानेवाली फिल्म द पैराडाइज की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए पोस्टर जारी किया, जिसके साथ उन्होंने 2026 में ब्लॉकबस्टर एंट्री मारी. सोशल मीडिया पर एक दमदार कैप्शन शेयर करते हुए नानी ने लिखा कि 2026 में आपका स्वागत है यानी जड़ाल जमाना, हैप्पी न्यू ईयर #TheParadise 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में. यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, अंग्रेजी और स्पेनिश भाषाओं में रिलीज होगी.  SLV सिनेमाज द्वारा निर्मित द पैराडाइज 26 मार्च, 2026 को आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, अंग्रेजी, स्पेनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की अंतरराष्ट्रीय पहचान को ध्यान में रखते हुए, निर्माताओं ने दुनियाभर के दर्शकों तक द पैराडाइज को पहुंचाने के लिए हॉलीवुड स्टार रयान रेनॉल्ड्स से संपर्क किया है, 

साउथ फिल्मों का क्रेज

इन दिनों दर्शकों पर बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ फिल्मों का क्रेज हावी है. इसका ताजा-ताजा उदाहरण है बीते साल रिलीज हुई फिल्म कांतारा, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इन दिनों बॉलीवुड फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन कर रही है. लेकिन नॉर्थ जोन में भी दर्शक साउथ फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार भी बेसब्री से करते हैं.

यह भी पढ़ें : Exclusive: 'अवेंजर्स' को लेकर काफी उत्साहित हैं गौरव चोपड़ा, कहा- 'मेरा टीम ही मेरा परिवार..'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close