विज्ञापन
This Article is From May 04, 2024

Sanjay Leela Bhansali: अपने पिता को याद कर भावुक हुए भंसाली, बोले-'पिता की आखिरी इच्छा...'

Sanjay Leela Bhansali News: संजय लीला भंसाली के पिता नवीन भंसाली (Naveen Bhansali) एक प्रोड्यूसर थे. उन्होंने अपने करियर में खास सफलता नहीं पाई थी. उनकी आखिरी फिल्म जहाजी लुटेरा थी जो की बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.

Sanjay Leela Bhansali: अपने पिता को याद कर भावुक हुए भंसाली, बोले-'पिता की आखिरी इच्छा...'
Sanjay Leela Bhansali News

Sanjay Leela Bhansali News: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) इन दिनों अपनी सीरीज हीरा मंडी (Heera Mandi) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें, यह सीरीज एक मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर रिलीज हो चुकी है. जहां सीरीज में मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जैसी एक्ट्रेसेस का परफॉर्मेंस दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा संजय लीला भंसाली ने जिस तरीके से सीरीज का सेट डिजाइन किया है. उसे भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान संजय लीला भंसाली ने अपने पिता के बारे में काफी कुछ खुलासा किया है.

जब उनके पिता थे बीमार

बता दें, संजय लीला भंसाली के पिता नवीन भंसाली (Naveen Bhansali) एक प्रोड्यूसर थे. उन्होंने अपने करियर में खास सफलता नहीं पाई थी. उनकी आखिरी फिल्म जहाजी लुटेरा थी, जो की बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म में शशि कला, अनवर हुसैन ने काम किया था. एक इंटरव्यू के दौरान संजय लीला भंसाली ने पिता को याद करते हुए कहा कि उनके पिता बहुत बीमार थे. जब उन्होंने अपने बेटे संजय से कुछ मांगा था. दरअसल, वह एक ट्राइबल सिंगर का कैसेट चाहते थे, जो देश के बंटवारे के बाद भारत के दूसरे हिस्से में चली गई थी और जहां उनका परिवार रहता था. वह एक जाने- माने सिंगर रेशमा का गाना 'हायो रब्बा' को सुनना चाहते थे. बता दें, बंटवारे के बाद रेशमा पाकिस्तान में रहती थीं. जहां से भंसाली का परिवार का परिवार जुड़ा हुआ है.

पिता की इच्छा पूरी नहीं कर पाए

संजय के पिता 'हायो रब्बा' गाना सुनना चाहते थे. जब संजय लीला भंसाली अपने पिता के लिए कैसेट लेकर वापस आए, तो उनके पिता बेहोश पड़े थे. इसके बाद वह कोमा में चले गए थे. संजय ने आगे कहा कि मेरे पास हायो रब्बा गाने को बजाने के लिए कोई जगह नहीं थी और मेरी मां कहे जा रही थी कि गाना बजाओ. बता दें, उनके पिता अपनी जड़ों से जुड़ाव महसूस करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने यह गाना सुनने के लिए अपनी इच्छा जताई थी.

ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor In IPL Match: आईपीएल मैच देखने पहुंची जाह्नवी कपूर ने फोटोज की शेयर, लिखा- 'मिस यू'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close