विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 09, 2023

संजय लीला भंसाली की खामोशी: द म्यूजिकल के 27 साल हुए पूरे, शेयर किया पोस्ट

संजय लीला भंसाली की खामोशी: द म्यूजिकल के 27 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. 

Read Time: 2 min
संजय लीला भंसाली की खामोशी: द म्यूजिकल के 27 साल हुए पूरे, शेयर किया पोस्ट
संजय लीला भंसाली की खामोशी: द म्यूजिकल के 27 साल हुए पूरे
नई दिल्ली:

मास्टर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली को फिल्म इंडस्ट्री में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए हमेशा सराहा गया हैं. उनकी फिल्मों ने अपनी प्रतिभा और भावनात्मक गहराई से दर्शकों को दीवाना करते हुए सीमाओं को पार किया है. आज, देश के सबसे काबिल निर्देशक भंसाली साहब ने खामोशी: द म्यूजिकल के साथ अपनी शुरुआत के 27 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर भंसाली प्रोडक्शन ने एक खूबसूरत मिक्सटेप जारी किया है, जो खामोशी की म्यूजिकल खूबसूरती  को दर्शाता है.

बता दें, खामोशी: द म्यूजिकल के साथ संजय लीला भंसाली के अपने निर्देशन के सफर की शुरुआत की थी. अब इस फिल्म के 27 साल पूरे हो चुके है, जो उनकी प्रतिभा का सबूत है. इस मौके पर एक वीडियो जारी की गई है, जिसमें कविता कृष्णमूर्ति और कुमार शानू का 'आज मैं ऊपर', कविता कृष्णमूर्ति का 'ये दिल सुन रहा है' और अलका याज्ञनिक 8 हरिहरन का 'बाहों के दरमियान' शामिल हैं.

इसके साथ कैप्शन में  लिखा था, “खामोशी: द म्यूजिकल के नाम. प्यार, गीत और भावनाओं की एक टाइमलेस यात्रा सेलिब्रेटिंग दिल छू लेने वाली धुनों के 27 साल पूरे होने का जश्न #SanjayLeelaBhansali #Khamoshi #KhamoshiTheMusical #27YearsOfKhamoshiTheMusical @beingsalmankhan @m_koirala”

खामोशी से लेकर शानदार गंगूबाई काठियावाड़ी तक, एक फिल्म मेकर के रूप में संजय लीला भंसाली ने निश्चित रूप से एक लंबा सफर तय किया है. उनकी फ़िल्में विविध शैलियों को पार करती हुई कई तरह की भावनाओं को पेश करती हैं, और उनकी विरासत भारतीय सिनेमा की दुनिया में चमकती रही है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close