
Saiyaara Released In Theatres: मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म सैयारा (Saiyaara) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से अनन्या पांडे (Ananya Panday) के कजिन अहान पांडे (Ahaan Panday) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उनके साथ एक्ट्रेस अनित पड्डा (Aneet Padda) अहम किरदार में नजर आई हैं. जब से इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सामने आया था. दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब थे. बता दें, फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को इन दोनों की लव केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही थी. जहां फिल्म के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अब अपने-अपने रिव्यू दे रहे हैं. फिल्म को कैसे रिव्यू मिल रहे हैं, आपको बताते हैं.
लोग दे रहे हैं अपने रिव्यू
फिल्म के रिलीज होने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपने-अपने रिव्यू दे रहे हैं. एक ने लिखा है कि फर्स्ट हाफ अच्छा है, अहान पांडे और अनीत बहुत अच्छे हैं, शानदार म्यूजिक है. शानदार स्क्रीन प्ले है, दूसरा पार्ट भी ऐसा ही होगा. दूसरे यूजर ने लिखा है कि एक खूबसूरत रूप को पिघला देने वाली फिल्म जो सिनेमाई एक्सपीरियंस के लिए एक नया बेंचमार्क है. भावनाओं का रोल कोस्टर जो आपको प्यार त्याग और आत्म खुश के एक खूबसूरत सफर पर ले जाए. यह कमेंट्स देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
#Saiyaara Review
— Swayam Kumar Das (@KumarSwayam3) July 18, 2025
FIRST HALF
Good 👍 #AhaanPanday & #AneetPadda are too good 👌
Beautiful Music 😇
Cinematography ✌️
Production Values👏
Screenplay ✌️
Hope 2nd half maintains the same pace 😀#SaiyaaraReview #MohitSuri pic.twitter.com/xmFGLPKhXY
कोई कह रहा है फिल्म को बोरिंग
वहीं एक और यूजर ने फिल्म का रिव्यू देते हुए कहा है कि फिल्म के 35 मिनट के बाद ही मिसफायर हो जाता है. फिल्म बोरिंग है, इसमें कोई अर्थ नहीं है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि अहान पांडे का बॉलीवुड करियर उनकी बहन अनन्या पांडे की तरह चमक पाता है या नहीं. उसके लिए आपको भी थोड़े दिनों का और इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें: 'पंचायत' के दामाद जी को नहीं आया हार्ट अटैक, फिर हॉस्पिटल में क्यों हुए भर्ती?