Saif Ali Khan Attacked: एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लेकर उनके फैंस काफी परेशान हैं. बता दें, बीती रात एक्टर पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें एक्टर बाल-बाल बच गए. जहां एक्टर को काफी ज्यादा चोटें आई हैं. बाद में उनको मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह खबर आते ही फिल्मी जगत में हलचल मच गई. जहां हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि आखिर यह सब घर के अंदर कैसे हुआ. हाल ही में डॉक्टर ने एक्टर को लेकर एक अपडेट दिया है और हालत के बारे में काफी कुछ बताया है.
डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के डॉक्टर ने एक्टर की हेल्थ अपडेट देते हुए कहा है कि सैफ अली खान जब अस्पताल आए थे तब खून से लथपथ थे और शेर की तरह चल रहे थे. वह अपने साथ बेटे तैमूर को लेकर आए थे. अब सैफ बिल्कुल ठीक हैं. सैफ को आईसीयू से स्पेशल वार्ड में भेजा जा रहा है. जहां एक्टर तेजी से रिकवर कर रहे हैं. उनको चलने में कोई दिक्कत नहीं है. सैफ बहुत भाग्यशाली हैं. उन्होंने स्ट्रेक्चर तक की मांग नहीं की थी. लेकिन उनको एक हफ्ते तक बेड रेस्ट करना होगा. दो-तीन दिन में एक्टर को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
दो व्यक्तियों से हो रही है पूछताछ
बांद्रा पुलिस ने सैफ अली खान के घर की छत पर फर्श का काम कर रहे दो व्यक्तियों से भी पूछताछ कर रही है. उन्हें शक है कि एक्टर पर हमला करने वाला संदिग्ध इमारत के लेआउट से परिचित था, घर में घुसने के लिए उसने सीढ़ियों का इस्तेमाल किया. जहां सैफ अली खान अपने परिवार के साथ रहते हैं. अब आने वाले समय में और खुलासा होगा कि इस हमले का जिम्मेदार कौन है.
ये भी पढ़ें : Saif Ali Khan Attacked: एक्टर पर हमले के बाद पुलिस की गिरफ्त में आया संदिग्ध, खुलेंगे राज