
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों का दिल जीत रही है. सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और फैंस रोहित की नैचुरल स्क्रीन प्रेजेंस और उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं. दर्शकों का कहना है कि रोहित सराफ (Rohit Saraf) फिल्म की जान हैं.
यूजर्स ने ये कहा
एक यूजर ने लिखा कि जैसा मैंने कहा था, ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोगों की नजर रोहित सराफ पर थी. गानों में भी बस उसी की बात हो रही थी. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि रोहित सराफ ने शो चुरा लिया. एक और ने लिखा कि नई दीवानगी मिल गई... पानवाड़ी गाने में रोहित सराफ एकदम कमाल लग रहे हैं. उनके एक्सप्रेशंस हर बीट के साथ परफेक्ट हैं + डांस मूव्स एकदम स्मूथ. इसके अलावा नेटिजन्स अपने चहेते किरदार डिंपल (प्राजक्ता कोली) और विक्रम (रोहित सराफ) को शादी करते देख भी भावुक हो गए हैं.
फ्रेश और एनर्जेटिक वाइब
दर्शकों की इन पॉजिटिव प्रतिक्रियाओं से साफ है कि रोहित सराफ ने सनी संसकारी की तुलसी कुमारी में एक फ्रेश और एनर्जेटिक वाइब ला दी है. शायद यही वजह है कि लोग पहले दिन पहली शो देखने थिएटर पहुंचे. हर फ्रेम में वो दर्शकों को जोड़े रखते हैं. कॉमेडी हो या इमोशन वो हर सीन में दिल छू जाते हैं. खासतौर पर पानवाड़ी गाने में उनका चार्म तो बस देखने लायक है. शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा, अक्षय ओबेरॉय, मनीष पॉल और अन्य कलाकार नजर आ रहे हैं. सनी संसकारी की तुलसी कुमारी इस समय सिनेमाघरों में धूम मचा रही है.
ये भी पढ़ें: जल्द साथ नजर आएंगे अहान पांडे और शरवरी वाघ, अली अब्बास जफर कर रहे फिल्म को डायरेक्ट