
Bollywood News: भारतीय मूल की पहली अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड विजेता कलाकार राजा कुमारी (Raja Kumari) अपने नए गाने 'LA INDIA' और फैशन ब्रांड KALKI के साथ एक खास सहयोग के जरिए एक नया अध्याय शुरू कर रही हैं. 'LA INDIA' एक दमदार गाना है जो बताता है कि हम दुनिया के किसी भी कोने में हों, हमारी जड़ें हमेशा भारत से जुड़ी रहती हैं. इस गाने के साथ राजा कुमारी ने एक खूबसूरत वीडियो भी शूट किया है, जिसमें उनका संगीत और फैशन मिलकर एक कहानी बुनते हैं.
हिप-हॉप के साथ मिलाकर
राजा कुमारी, जो पारंपरिक भारतीय संगीत को हिप-हॉप के साथ मिलाकर नया अंदाज देती हैं, अब अपने इस स्टाइल को फैशन तक भी ले आई हैं. इस कलेक्शन में वह सिर्फ म्यूज नहीं, बल्कि एक एक्टिव को-क्रिएटर हैं. उन्होंने यह दिखाया है कि फैशन हर किसी को उनकी पहचान के साथ अपनाना चाहिए. बिना किसी सीमा के. यह कलेक्शन पारंपरिक भारतीय कला और आज की फैशन दुनिया का मेल है. इसमें हर ड्रेस, चाहे वो रिबेल लहंगा हो या मॉडर्न गाउन, महिलाओं को सशक्त बनाने के मकसद से तैयार की गई है. राजा कुमारी चाहती हैं कि हर महिला जो यह पहनती है, वह खुद को खूबसूरत, मजबूत और खास महसूस करे.
राजा कुमारी कहती हैं
राजा कुमारी कहती हैं कि यह कलेक्शन पहचान, आत्मविश्वास और भारतीयता का जश्न है. हमने इसे उन महिलाओं के लिए बनाया है जो अपने अंदाज में जीती हैं. जो ग्लैमरस हैं, अलग हैं, और अपने नियम खुद बनाती हैं. यह सहयोग सिर्फ फैशन की बात नहीं करता, यह एक बड़ी सोच है. जो बताता है कि संगीत और फैशन साथ मिलकर किस तरह भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया में सम्मान दिला सकते हैं. राजा कुमारी के सोशल मीडिया चैनलों पर जुड़ें 'LA INDIA' म्यूजिक वीडियो, बिहाइंड-द-सीन्स झलकियों और इस पूरे सफर की दिलचस्प कहानियों के लिए.
ये भी पढ़ें: 'The Revolutionaries' के फर्स्ट लुक को देख फैंस कर रहे हैं ऐसे कंमेंट्स