
जैसा कि हम जानते हैं कुछ दिनों पहले प्राइम अमेजन पर सीरीज मेड इन हेवन 2 रिलीज हो चुकी है. सीरीज को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और सीरीज में एक अहम कैरेक्टर निभाने वाले एक्टर परवीन डबास ने एन डी टी वी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ से खुल कर बात की...
1- आपके द्वारा सीरीज में किए गए कैरेक्टर पर आपको ऑडियंस का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है ?
मेरा जो एपिसोड है बहुत ही इंटरेस्टिंग हैं, जब मुझे पता चला की सीरीज में मेरी 2 वाइफ हैं, मैंने हां कर दिया. में रील लाइफ में ही 2 वाइफ का एक्सपीरियंस ले लूं ( हंसके कहा ) ऑडियंस को मेरा काम बहुत पसंद आयेगा .
2- मेड इन हेवन 2 में आपकी कास्टिंग कैसे हुई ?
मुझे कास्टिंग डायरेक्टर नंदिनी श्रीकांत का कॉल आया, जब उन्होंने मुझे मेरे कैरेक्टर के बारे में बताया मैनें तुरंत हां बोल दिया. इस प्रोजेक्ट को चुनने की दूसरी वजह यह भी थी क्योंकि इस सीरीज को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है.
3- सेट पर आपकी सबसे अच्छी बॉन्डिंग किस्से थी?
सीरीज में जो एक्टर्स थे जैसे सोभीता, अर्जुन माथुर इनको में पहले से जानता हूं. जैसा मैनें आपको पहले भी बताया सीरीज में मेरी २ वाइफ हैं, में उनके साथ ही बिजी रहता था.
4- आपकी प्रोपंजा लीग है, उसके बारे में बताएं ?
प्रोपंजा लीग का फिनाले अभी हाल ही में हुआ है, जिसमे सुनील शेट्टी, राजीव शुक्ला, जैसे नेता, अभिनेताओं ने शिरकत की. यह हमारा बहुत बड़ा इवेंट था, जो की स्टार स्पोर्ट्स पर भी टेलीकास्ट हुआ था. यह हमारा इवेंट पूरे देश की बड़ी सिटी में हो चुका है, उनमें भोपाल, इंदौर जैसे शहर के नाम शामिल हैं.
5- उन लोगों को आपकी क्या सजेशन हैं, जिन्होंने अभी मेड इन हेवन 2 नही देखी?
उनको में यही बोलना चाहूंगा, इस सीरीज को जरूर देखें, क्योंकि यह सीरीज बहुत इंटरेस्टिंग हैं और लोगों को बहुत ही पसंद आयेगी . इस सीरीज में मॉडर्न सोसाइटी के बारे में बताया है.