OTT Released: देश में गर्मी अपना असर दिखाने लगी है. ऐसे में लोग लू से बचने के लिए घरों में समय बिताना पसंद करते हैं. ऐसे में अप्रैल का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी ऐसी फिल्में लेकर आया है, जिसे आप इस महीने घर में बैठ कर देख सकते हैं. आज हम आपको उन फिल्मों के नाम बताएंगे, जिनको आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर जब चाहे तब देख सकते हैं.
आर्टिकल 370 (Article 370)
यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म आर्टिकल 370 सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर भी आ चुकी है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (OTT Platform Jiocinema) पर घर बैठे देख सकते हैं.
डून पार्ट 2 (Dune Part 2)
डून पार्ट 2 ने दुनिया भर में काफी अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. सिनेमाघरों में गदर मचाने के बाद यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर आ चुकी है, जिसको आप घर बैठे देख सकते हैं.
काम चालू है (Kaam Chalu Hai)
राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की फिल्म काम चालू है 19 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (OTT Platform Zee5) पर रिलीज हो चुकी है. आप इस फिल्म का घर बैठे आनंद उठा सकते हैं.
सायरन (Siren)
कीर्ति सुरेश और जयम रवि की फिल्म सायरन सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (OTT Platform Disney Plus Hotstar) पर आ चुकी है.
रेबल मून पार्ट 2 (Rebel Moon Part 2)
एडवेंचर साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म रेबल मून पार्ट 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 19 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का भी आप घर बैठे अपने परिवार के साथ आनंद उठा सकते हैं.
रानम (Ranam)
साउथ की थ्रिलर फिल्म रानम भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (OTT Platform Amazon Prime) पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को भी आप घर बैठे देख सकते हैं.
ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan Property: 'बिग बी' ने अयोध्या के बाद अलीबाग में खरीदी प्रॉपर्टी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग